iphone 16 plus
Flipkart ने अपनी Big Saving Days सेल शुरू कर दी है, और यह टॉप-सेलिंग आईफोन्स समेत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट्स ऑफर कर रहा है। ग्राहक iPhone 13, iPhone 16 Pro, iPhone 15 और यहां तक कि हाल ही में रिलीज हुए iPhone 16e को भी डिस्काउंट की कीमतों पर खरीद सकते हैं। इनमें से कुछ पर तो बिना किसी शर्त के 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है इसलिए यह ग्राहकों के लिए खरीदारी का एक अच्छा मौका है। नीचे कुछ आईफोन मॉडल्स बेस्ट डील्स के बारे में बताया गया है।
लेटेस्ट आईफोन 16e, जिसे हाल ही में 59,900 रुपए के लॉन्च प्राइस पर पेश किया गया था, अभी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 55,900 रुपए का मिल रहा है। फ्लिपकार्ट इस पर 4000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है, जो इसे उन लोगों के लिए एक बढ़िया डील बनाता है जो नए मॉडल पर अच्छी बचत करने की सोच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro VS OnePlus 13R: दो प्रीमियम फोन्स की लड़ाई में किसे खरीदेंगे आप
स्टैंडर्ड आईफोन 16 अभी 79,900 रुपए की लॉन्च कीमत से घटकर केवल 69,999 रुपए में उपलब्ध है, जो इस पर सीधे 9,901 रुपए की कटौती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड यूजर्स 3500 रुपए की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत घटकर 66,499 रुपए हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर्स और भी ज्यादा बचत करने में मदद कर सकते हैं।
जो लोग प्रीमियम आईफोन 16 प्रो को लेने की सोच रहे हैं, फ्लिपकार्ट इसे 1,12,900 रुपए में सेल कर रहा है, जो इसकी 1,19,900 रुपए की असली कीमत पर 7000 रुपए कम है। साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक 4000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे फाइनल प्राइस घटकर 1,08,900 रुपए रह जाएगा।
आईफोन 13 अभी 44,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसके साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 2250 रुपए की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। इससे फोन की प्रभावी कीमत घटकर 42,749 रुपए पर आ जाएगी। इसी बीच, आईफोन 14 अभी 54,999 रुपए में सेल हो रहा है, जो इसे उन लोगों के लिए एक सॉलिड ऑप्शन बनाता है जो बिना ज्यादा खर्चा किए अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं।
जो Apple फैंस अपने पसंदीदा आईफोन को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए फ्लिपकार्ट ग्रेट सेविंग डेज़ सेल इन प्राइस कट और बैंक ऑफर्स के साथ बेहतरीन मौका दे रही है। सभी ऑफर्स और पेमेंट ऑलटरनेटिव्स का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा बचत करें।
यह भी पढ़ें: OTT पर तहलका मचा रही है, ये 9 साउथ थ्रिलर फिल्में