मिज़ू प्रो 6 के फ्लेम्स रेड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन अब आधिकारिक तौर पर उपलब्ध हो गए हैं.
अभी हाल ही में खबर आई थी कि, मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन अब दो और नए रंगों में उपलब्ध होगा. अब कंपनी ने इन दोनों रनों को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. अब यह फ़ोन फ्लेम्स रेड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. इन दो रंगों के अलावा यह फ़ोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, ब्लैक स्काई, बोल्ड एंड रेडिकल कलर में उपलब्ध है.
बता दें कि, मिज़ू ने बाज़ार में अभी कुछ समय पहले ही प्रो 6 पेश किया था. मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन 23 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया था. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया है. इसके 32GB वर्जन की कीमत 2,500 चीनी युआन (लगभग Rs. 25702) रखी गई है, वहीँ इसके 64GB वर्जन की कीमत 2,800 चीनी युआन (लगभग Rs. 28,786) है.
मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन समरफ़ोन में 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं. यह डिस्प्ले 3D प्रेस फीचर से लैस है, यह टेक्नोलॉजी एप्पल की 3D टच फीचर के जैसा ही है. फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. फ़ोन में माली-T880 GPU भी दिया गया है.
इसके साथ ही मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में 21.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) से लैस है. इस कैमरे की सबसे खास बात है कि ये 10 LED ड्यूल टोन फ़्लैश के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में 2560mAh की बैटरी दी गई है.