किसी मैसेज या ईमेल को एडिट करना, डिलीट करना या अनसेंड करना आज के समय में कई एप्प्स और सर्विसेज़ के लिए ऐसा फीचर बना हुआ है जिसे यूज़र्स काफी पसंद भी करते हैं तो कुछ का यह भी मानना है कि एक बार भेजे जा चुके मैसेज या ईमेल को डिलीट या एडिट किया जाना सही नहीं है। ट्विटर भी इनमें से एक है जो लोगों के किसी ट्वीट को एडिट करने के विपरीत है लेकिन फिर भी यूज़र्स को यह सुविधा मुहैया कराता है। कुछ मैसेजिंग एप्प भी मैसेज डिलीट करने का फीचर ऑफर करते हैं और अब फेसबुक ने भी फेसबुक मैसेंजर के लिए यह नया फीचर जारी कर दिया है।
फेसबुक ने अब डिलीट फीचर को शामिल कर दिया है और अब फेसबुक मैसेंजर पर किसी बातचीत के दौरान यूज़र्स इस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। अगर आप को मैसेज गलत व्यक्ति को भेज देते हैं तो अब आप उसे रिमूव कर सकते हैं।
आप किसी मैसेज को भेजे जाने के 10 मिनट के अन्दर डिलीट कर सकते हैं और इसके लिए आपको उस मैसेज पर टैप करना होगा। मैसेज पर टैप करने पर दो विकल्प सामने आएंगे, एक “रिमूव फॉर एवरीवन” और “दूसरा होगा रिमूव फॉर यू”। मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने पर वहां “मैसेज हेज़ बीन रिमूव्ड बाय यू” लिखा जाएगा।
पिछले साल अप्रैल में सामने आई रिपोर्ट में सामें आया था कि फेसबुक के CEO Mark Zuckerberg ने अपने द्वारा भेजे गए मैसेजेस को डिलीट किया था। कई सूत्रों से पता चला था कि CEO द्वारा भेजे गए मैसेजेस गायब हो गए थे। सवाल किए जाने पर फेसबुक ने बताया था कि सुरक्षा के पहलु से Zuckerberg के मैसेज कुछ समय बीतने पर एक्सपायर हो जाते हैं। इसी दौरान फेसबुक ने घोषणा कर दी थी कि कम्पनी आने वाले कुछ महीनों में यूज़र्स के लिए “अनसेंड” फीचर को जारी करेगी।