चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन Axon 7 का एक नया और उन्नत वेरियंट पेश किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन अमेरिका में $499.98 (लगभग Rs. 34,100) की कीमत में उपलब्ध होगा. इसे कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ही सेल करेगी. कंपनी ने Axon 7 को सबसे पहले मई 2016 में चीन में पेश किया था, अब कंपनी ने इसका एक “लिमिटेड एडिशन” और “उन्नत” वेरियंट बाज़ार में उतारा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस डिवाइस में मौजूद स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इस डिवाइस को पॉवर देने के लिए एक स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमें 6GB की रैम भी दी है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें मेटल बॉडी दी गई है और यह 5.5-इंच की 1440p फ़ोर्स टच प्रेशर-सेंसिटिव डिस्प्ले से लैस है.
इस नए वेरियंट में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. एक 3250mAh की बैटरी इस डिवाइस को पॉवर देती है. ZTE के इस नए वेरियंट के लिए यूजर्स को नार्मल Axon 7 की कीमत से $100 ज्यादा कीमत चुकाने होगी.
वैसे अगर Axon 7 के नार्मल वेरियंट पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 पर आधारित है, साथ में MiFavor4.0 यूआई की लेयर दी गई है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.15GHz है. इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही सामने की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें भी क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3250mAh की बैटरी दी गई है. इसका स्टैण्डर्ड वेरियंट 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है, वहीँ इसके प्रीमियम वेरियंट में 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध