MWC 2019: 18000mAh बैटरी के साथ Energiser Power Max P18K Pop की घोषणा

Updated on 28-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Energiser Power Max P18K Pop अपनी बड़ी बैटरी की वजह से काफी चौड़ा है। इस फ़ोन में आपको Helio P70 chipset 6GB RAM के साथ मिलता है।

खास बातें:

  • Energiser Power Max P18K Pop की MWC 2019 में हुई घोषणा
  • फ़ोन में है 18,000mAh क्षमता की बैटरी
  • डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

 

अगर आपके लिए फ़ोन में सबसे ज़रूरी बैटरी लाइफ है तो आप Energiser Power Max P18K Pop के बारे में सोच सकते हैं। फ़ोन में 18K किसी 18k gold की बात नहीं कही गयी है बल्कि इसकी दमदार और बड़ी 18,000mAh बैटरी के बारे में बताया गया है। जी हाँ, Energiser Power Max P18K Pop फ़ोन 18,000mAh बैटरी के साथ आता है और अब आप इसकी चौड़ाई का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह स्मार्टफोन 3 to से 3.5 iPhones थिकनेस जितना है। Energiser Power Max P18K Pop की बैटरी 200 घंटों तक वीडियो प्लेबैक के साथ चल सकती है या 50 दिनों के standby time को सपोर्ट करती है। Energizer का यह भी कहना है कि यह बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 8 से 9 घंटों के बाद ही आपका फ़ोन फुल चार्ज होता है।

यह फ़ोन Helio P70 chipset के साथ 6GB RAM में आता है। फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP+5MP+2MP शामिल हैं। फ्रंट में 16+2MP ड्यूल फ्रंट सेल्फी पॉप-अप कैमरा दिया गया है। स्टोरेज के लिए 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। P18K एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 6.2 इंच, Full HD+ डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह Android 9 Pie out of the box पर रन करता है।

Android Authority  के मुताबिक, “Power Max P18K Pop की कीमत 599 euros यानी लगभग 49,000 रुपए रखी गयी थी जब इसे जून में Europe में लॉन्च किया गया था। भारत में यह फ़ोन कबतक आएगा, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।"  स्मार्टफोन में 4,000, 5,000 या 5,300mAh बैटरी होना आम बात है। फ़ोन में इस तरह की बड़ी बैटरी पहली बार आयी है। Energiser ने अपने इस फ़ोन के ज़रिये यूज़र्स की बैटरी की दिक्कत को सुलझाने की कोशिश की है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, Alcatel 1S स्मार्टफ़ोन AI कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :