AI Generated
Elon Musk वो इंसान हैं जो सपने देखने में नहीं, उन्हें सच करने में विश्वास रखते हैं. सड़कें टेस्ला (Tesla) से भर दीं, आसमान में रॉकेट (SpaceX) भेज दिए और अब इंटरनेट को भी Starlink से बदल रहे हैं. लेकिन क्या आपकी जेब में रखा फोन अगला बड़ा बदलाव हो सकता है? Elon Musk ने संकेत दिया है कि भविष्य में एक ऐसा फोन आ सकता है जो आज के iPhone या Android जैसा बिल्कुल नहीं होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना ट्विटर) पर एक यूजर ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा, “स्टारलिंक फोन कितना शानदार होगा.” स्टारलिंक (Starlink) स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है जो सीधे आसमान से तेज इंटरनेट देती है.
इस पर Elon Musk ने रिप्लाई करते हुए कहा, “Not out of the question at some point.” (यानी, भविष्य में इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता). Elon Musk का यह छोटा सा जवाब टेक दुनिया में हलचल मचाने के लिए काफी था.
Elon Musk ने साफ किया कि अगर वह फोन बनाते हैं, तो वह इंस्टाग्राम चलाने या सेल्फी लेने वाला साधारण फोन नहीं होगा.
फोकस: यह डिवाइस पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और परफॉर्मेंस पर केंद्रित होगा.
तकनीक: Elon Musk ने कहा, “यह मौजूदा फोन से बहुत अलग होगा. इसे न्यूरल नेटवर्क्स को चलाने के लिए अधिकतम परफॉर्मेंस देने हेतु डिजाइन किया जाएगा.” इसका मतलब है कि इस फोन में बेहद शक्तिशाली NPUs (Neural Processing Units) हो सकते हैं जो सीधे डिवाइस पर ही भारी-भरकम AI टास्क कर सकेंगे.
यह पहली बार नहीं है जब Elon Musk ने किसी नए बिजनेस में कूदने का इशारा किया हो. हाल ही में यूरोप की एयरलाइन Ryanair के सीईओ ने Elon Musk को ‘इडियट’ कह दिया था, क्योंकि Elon Musk चाहते थे कि एयरलाइन अपने जहाजों में स्टारलिंक लगाए. इसके जवाब में टेस्ला बॉस ने मजाक-मजाक में एयरलाइन को खरीदने तक की दिलचस्पी दिखा दी थी.