HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने खुलासा किया है कि, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6 प्लस के साथ डिजिटल वेलबींग फीचर को जोड़ दिया गया है।
एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के टॉप 5 फीचर्स में से एक गूगल के एंटी स्मार्टफोन एडिक्शन फीचर ‘डिजिटल वेलबींग’ को अब नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6 प्लस के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा सामने आ रहा है कि इस फीचर को इन दोनों ही मोबाइल फोंस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
गूगल के इस एंटी स्मार्टफोन एडिक्शन फीचर की घोषणा गूगल I/O में इसी साल की गयी थी। इससे पहले यह फ़ीचर गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध था। बाद में एंड्राइड पाई APIs का एडवांटेज लेने की वजह से इस फीचर को बाकी डिवाइस पर लाना आसान रहा, बाद में इस फीचर को एसेंशियल फ़ोन के आलावा वनप्लस 6 में भी देखा गया।
हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि डिजिटल वेलबींग फ़ीचर जल्द ही एंड्राइड वन स्मार्टफोंस पर आएगा। नोकिया प्रोडक्ट्स में HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जुहो सार्विकास ने इस बात की घोषणा की है कि यूजर्स इस फीचर का लुत्फ़ नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6 प्लस में भी उठा सकते हैं।
क्या है डिजिटल वेलबींग फ़ीचर?
अगर आपको भी स्मार्टफोन की लत है तो एंड्राइड पाई सेटिंग मेनू में आपके लिए एक नया डैशबोर्ड है जिसे 'डिजिटल वेलबींग ' का नाम दिया गया है। अगर देर रात आपको अपना स्मार्टफोन चलाने की आदत है तो यह एप्लीकेशन काफी हद तक आपको आपकी इस समस्या से निजात दिलाएगा। इस फीचर के ज़रिए आप बिना मोड शेड्यूलिंग को छेड़े, इसके डैशबोर्ड और टाइमर के ज़रिए आप अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे ही कई और भी ऑपशन इस फ़ीचर में दिए गए हैं। इतना ही नहीं, आप ये भी जान सकते हैं कि आपने किस हद तक अपना स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल किया है। डिजिटल वेलबींग ऐप्लीकेशन को नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6 प्लस के गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।