Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन

Updated on 13-Dec-2018
HIGHLIGHTS

2018 स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए अच्छे कैमरा, बड़े अपर्चर और सबसे ख़ास ज़्यादा बड़े सेंसर्स के साथ आये। हमने इन सभी को टेस्ट किया जिससे यह पता लगाया जा सके कि आपके लिए बेस्ट क्या हो सकता है।

2018 में स्मार्टफोन निर्माताओं ने फ़ोन में फोटोग्राफी पर ख़ास ज़ोर दिया है। कंपनियों ने अपने बेस्ट प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए फोटो और वीडियो सेक्शन पर ख़ास तौर से ध्यान दिया है। फोटो शेयरिंग साइट्स और प्लेटफॉर्म्स की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए और फोटोग्राफी के ज़रिये खुद को एक्सप्रेस करने के लिए ही निर्माताओं ने स्मार्टफोन्स में यह ट्रेंड निकाल दिया है। हार्डवेयर बदलाव  के साथ मशीन इम्प्लीमेंटशन ने खरीददारों के लिए कैमरा स्मार्टफोन्स में कई ऑप्शंस तैयार कर दिए। वहीं Zero1 में विजेता तो कोई एक ही हो सकता है जिसे हमने ढूढ़ निकाला है।

2018 Zero1 Award Winner Huawei Mate 20 Pro (Review)

2018 में सभी कंपनियों ने इमेजिंग स्टैक को विस्तृत करने के लिए software-based बदलाव किये और इसी के साथ Huawei वापस अपने बेसिक्स पर लौटा और Huawei Mate 20 Pro लेकर आया। Huawei Mate 20 Pro ट्रिपल कैमरा सेट-अप के साथ Leica ब्रांडेड लेंस के साथ आता है जिसमें आपको सबसे ज़्यादा diverse focal length ऑप्शन मिलेंगे। हमें इस स्मार्टफोन में 40 megapixel 1/1.7” सेंसर का प्राइमरी लेंस 27mm lens के साथ मिलता है जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में काफी ज़्यादा है। सेकेंडरी 20-megapixel सेंसर में 16mm lens f/2.2 अपर्चर के साथ  और तीसरा 8-megapixel sensor  80mm lens, अपर्चर f.2.4 के साथ इस स्मार्टफोन में मिलता है।   अभी तक Huawei के Mate 20 Pro और P20 Pro  स्मार्टफोन्स हैं जो 80mm का  telephoto lens  दे रहे हैं। डिवाइस बहुत ही ख़ास है जो ख़ास इमेज देता है फिर चाहे लाइटिंग कैसी भी क्यों न हो। 40-megapixel सेंसर आपको शानदार detail reproduction देता है और stock camera app  से आप RAW mode में तीन  लेंस के साथ फोटो ले सकते हैं। जहाँ Google Pixel 3 XL का कैमरा प्रभावी HDR इमेज देता है वहीं Mate 20 Pro best smartphone camera Zero1 Award की श्रेणी में विजेता बनता है जो क्लास परफॉरमेंस देता है। 

Runner-up Google Pixel 3XL (Review)

Google Pixel 3 XL ने बिना सेंसर का साइज़ बढ़ाए और एडिशनल कैमरा ऐड किये बिना Pixel 3 XL ने Portrait Mode के साथ Runner-up बन चुका है। इसके साथ ही इसका in-camera HDR Huawei Mate 20 Pro के अलावा बाकी स्मार्टफोन्स से इसे खास बनता है। स्मार्टफोन का Night Sight mode और single camera आपको बेहतरीन कलर और कंट्रास्ट देते हैं। वही दूसरी ओर secondary lens की कमी की वजह से यह विनर होने से चूक गया।

Best Buy Samsung Galaxy S9 (Review)

Samsung का बड़ा camera-centric innovation इस साल वाइड एंगल लेंस के लिए dual aperture था और इसके साथ ही इसमें भी हर तरह की खूबी बाकी दोनों फ़ोन्स की तरह मिल रही है लेकिन वहीं कुछ फीचर्स न होने की वजह से यह पीछे तह गया लेकिन आपन इस बजट में बिना कुछ सोचे इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :