मौका! कर्व्ड डिस्प्ले, 125W चार्जिंग, 50MP सेल्फी कैमरा वाले वॉटरप्रूफ फोन पर 11 हजार रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट

Updated on 12-Jan-2026

Motorola के स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए एक शानदार अपडेट सामने आया है। कंपनी की एज सीरीज के चर्चित स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। यह फोन अपने शुरुआती लॉन्च प्राइस की तुलना में सीधे 11,000 रुपये सस्ता हो गया है। लॉन्च के समय 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई थी, जबकि अब यही मॉडल अमेजन पर 24,999 रुपये में उपलब्ध है।

Motorola Edge 50 Pro हुआ सस्ता

11 हजार रुपये की सीधी छूट के अलावा, बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन पर 749 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दे रही है, जो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर Amazon Pay Balance के तौर पर मिलेगा। अगर आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर इसकी कीमत और भी कम कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज के तहत मिलने वाली अतिरिक्त छूट आपके पुराने फोन की स्थिति, ब्रांड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगी।

Motorola Edge 50 Pro के स्पेक्स, फीचर

Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5K रेजॉलूशन के साथ 2712×1220 पिक्सल की pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाता है।

बैटरी की बात करें तो Motorola Edge 50 Pro में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देता है। यह डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Mardaani 3: बेहद डार्क और खतरनाक कहानी लेकर आ रही ‘मर्दानी 3’, जांबाज़ और डैरिंग अंदाज़ में दिखीं रानी मुखर्जी, जानें रिलीज़ डेट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :