ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) दुनिया भर की तरह भारत में भी ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी है, ऐसा भी कह सकते है कि जोर शोर से चल रही है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और स्टोर्स ने मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट्स निकाल दिए हैं। Croma भी इस सेल में पूरे हफ्ते के लिए जुड़ चुका है और खास बात यह है कि इस बार iPhone मॉडल्स पर बहुत प्रभावी कीमत कटौती देखने को मिल रही है। सेल 22 नवंबर से शुरू हुई है और 30 नवंबर तक चलने वाली है, इस दौरान ग्राहकों को बहुत से फोन्स और अन्य डिवाइसेज पर दमदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Croma में iPhone 16 अब 69,900 रुपये के स्थान पर 66,490 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा है। इसके ऊपर 1,500 रुपये का कूपन और 3,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज पर 6,000 रुपये के आसपास की बचत के साथ आपको यह फोन बेहद ही सस्ते में मिल सकता है, हालांकि, अगर आप अपने iPhone 15 को एक्सचेंज में देते हैं तो बोनस के तौर पर आपको दमदार बेहतरीन ऑफर मिल सकता है। ऐसा करके आपकी कुल बचत लगभग लगभग 16,000 रुपये के आसपास हो जाती है। इस तरह फोन को करीब 39,990 रुपये तक के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
iPhone 17 भी Black Friday Sale में अच्छे ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इसका 256GB वेरिएंट 82,900 रुपये का है, जहाँ लोगों को 1,000 तक का बैंक कैशबैक और 7,000 का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। iPhone 15 ट्रेड-इन पर करीब 29,000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल सकता है, ऐसा करके फोन को केवल और केवल 45,900 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं।
Croma में iPhone Air भी भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। 256GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है, जिस पर 3,000 तक का बैंक कैशबैक और 10,000 का कूपन डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही 12,000 का एक्सचेंज बोनस भी आपको दिया जा रहा है, हालांकि, इसके लिए आपको अपने iPhone 15 को एक्सचेंज में देना होगा, ऐसा करके आप इस फोन को लगभग लगभग आधे यानि 54,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
Black Friday Sale 2025 में iPhone 17 Pro (256GB) को Croma पर 1,34,900 रुपये के लिस्टिंग प्राइस के स्थान पर 3,000 रुपये के बैंक ऑफर और 12,000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। iPhone 15 Pro को एक्सचेंज करने पर फोन को केवल 79,900 रुपये तक के प्राइस में खरीद सकते हैं। वहीं iPhone 17 Pro Max का 256GB वर्ज़न 1,49,900 रुपये में इस समय सेल किया जा रहा है, हालांकि इसे आप iPhone 15 Pro Max को एक्सचेंज में देने पर लगभग लगभग 94,900 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं।
ब्लैक फ्राइडे (Black Friday India Sale) हर साल ज़्यादा लोकप्रिय हो रही है और इस बार Croma ने नए iPhone मॉडल्स पर जो पावरफुल ऑफर्स दिए हैं, वह साल खत्म होने से पहले अपग्रेड करने का शानदार मौका बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite मोबाइल आज करेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ही देख लें प्राइस और फीचर्स