कूलपैड ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन कूल 1 लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को दोनों कंपनियों ने मिलकर बनाया है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड, स्लिवर और रोज गोल्ड रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
कूल1 स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की स्टोरेज भी दी गई है.
इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 4060mAh की बैटरी से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन
Coolpad Cool 1 अमेज़न पर 13,999/- रूपये में खरीदें