Coolpad ने भारत में अपने स्मार्टफोन Coolpad Cool 1 का 3GB वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत में इस फोन की सेल 11 अप्रैल से अमेजन पर शुरु होगी. Coolpad Cool 1 का 4GB वेरिएंट भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
इन दोनों कैमरों में से एक कैमरे में मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है जबकि दूसरे कैमरे में रेगुलर सेसर मौजूद है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद था.
इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1920 x 1080 रिजल्यूशन है. इस डिवाइस में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB/3GB है. इस डिवाइस में 4060 mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WiFi (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ, GPS, USB Type-C पोर्ट मौजूद है.