कूल S1 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 821 और 6GB रैम से लैस

Updated on 16-Dec-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 4070mAh की बैटरी मौजूद है.

पिछले काफी दिनों से जिस स्मार्टफ़ोन की प्रतीक्षा की जा रही थी, आखिरकार वह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लॉन्च हो गया है. फ़िलहाल कूल S1 स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया गया है और इस स्मार्टफ़ोन को कूलपैड और LeEco ने मिलकर बनाया है. कूल S1 को तीन वेरियंट में पेश किया गया है- 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत CNY 2499 (लगभग Rs 24,402) है, इसके 6GB रैम और 64GB वेरियंट की कीमत CNY 2699 (लगभग Rs 26,354) और इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 3199 (लगभग Rs 31,237) है. यह ब्लैक और गोल्ड रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

कूल S1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह फ़ोन 2.35GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 530GPU से लैस है. रैम और इंटरनल स्टोरेज के बारे में हम पहले ही आपको उपर बता चुके हैं. इस स्मार्टफ़ोन के एंड्राइड वर्जन के बारे में बात करें तो इसमें एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह USB टाइप C पोर्ट से लैस है.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप पर बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें सामने की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 4070mAh की बैटरी से लैस है. यह फ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एक माइक्रोUSB पोर्ट, एक्सलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट-लाइट सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इस स्मार्टफ़ोन के साथ हर्मन कार्डों AKG N18 इयरफोंस भी दिए जा रहे हैं. इस हैंडसेट की मोटाई 7.5mm है और इसका वजन 168 ग्राम है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

इमेज सोर्स

Connect On :