Buy Best Smartphones Under Rs 20000 in india June 2025 from nothing Oneplus Realme
Nothing ब्रांड के तहत नया CMF Phone 2 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। शानदार डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में नई हलचल मचाने को तैयार है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी ने CMF Buds 2 Series को भी लॉन्च किया है जिसमें Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a शामिल हैं। आइए नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं। साथ ही बड्स के फीचर्स और प्राइस भी जानेंगे।
CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का बड़ा Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन और 387 PPI की पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है, जो 1.07 बिलियन रंग दिखाने में सक्षम है। इसमें 120Hz की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट दी गई है। फोन की स्क्रीन पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है। 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह फोन बेहद तेज धूप में भी शानदार विजिबिलिटी देता है।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन 7.8mm पतला और 185 ग्राम वजन का है। यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और हल्की पानी की बौछारों से सुरक्षित रहता है। CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G चिपसेट दिया गया है, जो 4nm तकनीक पर आधारित है। फोन में Nothing OS 3.2 दिया गया है, जो Android 15 पर आधारित है। कंपनी ने 3 साल के Android अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी पैच सपोर्ट का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s का इंडिया लॉन्च ऑफ़िशियली हुआ टीज़, जानें कब देगा दस्तक और क्या होंगी खासियतें
कैमरा की बात करें तो CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीस्कोप कैमरा (2x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोशन वीडियो को भी सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा, फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन, 150% अल्ट्रा वॉल्यूम स्पीकर, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
CMF Phone 2 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 18,999 रुपए रखी गई है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल को 20,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 5 मई, 2025 से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, नथिंग के ई-स्टोर, क्रोमा, विजय सेल्स और देशभर में लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर क्रमश: 17,999 रुपए और 19,999 रुपए हो जाएगी।
CMF Buds 2 में 11mm PMI ड्राइवर, 48dB हाईब्रिड ANC, स्पेशियल ऑडियो और 55 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें AI-पावर्ड कॉल क्लैरिटी और स्लीक सैंडब्लास्टेड मैट डिजाइन मिलता है। दूसरी ओर Buds 2 Plus में हाई-रेस LDAC ऑडियो, 12mm LCP ड्राइवर, 50dB हाईब्रिड ANC, पर्सनल साउंड और 61.5 घंटों तक का प्लेटाइम मिलता है। दोनों प्रोडक्ट्स को अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग, लो लेटेंसी गेमिंग और कस्टमाइज़ेशन अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।
CMF Buds 2a की कीमत भारत में 2199 रुपए है, जबकि Buds 2 की कीमत 2699 रुपए रखी गई है। इसके अलावा Buds 2 Plus को भारत में 3299 रुपए में लॉन्च किया गया है।