केवल 2,030 रुपए में बदलवाएं iPhone बैटरी, ऑफर लिमिटेड

Updated on 07-Dec-2018
HIGHLIGHTS

आपके पास अपने Apple iPhone की बैटरी को रिप्लेस कराने का बहुत ही अच्छा मौका है। दरअसल इस समय ऑफर के तहत केवल 2,000 रुपए में ही आप बैटरी चेंज करा सकते हैं। इसके बाद 1 जनवरी से कंपनी वापस अपने निर्धारित कीमत पर ही बैटरी रिप्लेस करेगी।

अगर आप एप्पल यूज़र हों और अपनी बैटरी बदलवाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वैसे तो इस बैटरी रिप्लेसमेंट करवाने का खर्च $79 यानी लगभग 5,500 रुपये है लेकिन कंपनी के ऑफर के तहत आपको इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि Apple ने अपने पुराने iPhone यूजर्स के लिए कुछ महीने पहले ही 'बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम' लॉन्च किया था।

यह Battery Replacement प्रोग्राम इस महीने यानी दिसंबर की 31 तारीख को खत्म हो रहा है। इस प्लान के तहत iPhone यूजर्स अपने पुराने iPhone की बैटरी को बहुत ही काम कीमत में रिप्लेस करा सकते हैं। ऑफर के मुताबिक यूज़र्स अपने पुराने iPhone की बैटरी को केवल $29 यानी अब लगभग 2,030 रुपये में बदलवा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने यह ऑफर केवल  iPhone 6 और उसके बाद के वैरिएंट्स के लिए ही रखा है।

iPhone SE, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X यूज़र्स इस ऑफर का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत iPhone XS और XR मॉडल्स के iPhone यूज़र्स को इसका लाभ नहीं मिल सकता है। 31 दिसंबर के बाद Apple iPhone Battery Replacement के लिए अपने पुराने चार्ज ही लगाएगी।

आपको बता दें कि यह iPhone Battery Replacement Program भारत के सभी iPhone यूज़र्स के लिए है। इसी साल Apple ने यूज़र्स के फ़ोन की बैटरी के लिए iOS 11 अपडेट के तहत Battery Health feature उपलध कराया था जिससे iPhone की बैटरी सुरक्षित और अच्छी तरह से यूज़र्स के काम आये।

ऐसे चेक करें अपने बैटरी की सलामती

iOS 11.3 और उसके बाद के वर्ज़न वाले यूज़र्स अपनी बैटरी को चेक कर सकते हैं कि वह सही सलामत है या नहीं। इसके लिए यूज़र्स को Setting में जाकर Battery ऑप्शन पर टैप करना होगा। अगर आपको अपने बैटरी क्षमता का परसेंटेज लो दिखता है तो इसका मतलब आपको बैटरी बदलवाने की ज़रुरत है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :