फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही बिग शॉपिंग डेज़ सेल में मोटोरोला वन पॉवर स्मार्टफोन को Rs 1,000 की कटौती के बाद Rs 14999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह सेल 6 से 8 दिसम्बर तक चलेगी।
फ्लिपकार्ट 6 से 8 दिसम्बर के बीचे अपनी बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आयोजन कर रहा है। सेल के दौरान कम्पनी कई स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। सेल के दौरान मोटोरोला के वन पॉवर स्मार्टफोन पर भी खास डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और इस सेल में मोटोरोला वन पॉवर स्मार्टफोन को Rs 1,000 डिस्काउंट के बाद Rs 14999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला वन पॉवर के अलावा भी कई अन्य स्मार्टफोंस पर फ्लिपकार्ट भारी डिस्काउंट पेश कर रहा है।
मोटोरोला वन पॉवर के अलावा फ्लिपकार्ट Poco F1, Redmi Note 6 Pro, Nokia 5.1 Plus, Google Pixel 2 XL और कई स्मार्टफोंस पर इंस्टेंट डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी दे रहा है। अभी फ्लिपकार्ट ने कुछ ही ऑफर्स पेश किए हैं लेकिन उम्मीद है कि सेल शुरू होते ही नए शानदार ऑफर्स सामने आएंगे। यह ध्यान देना होगा कि मोटोरोला वन पॉवर की कीमत में यह Rs 1000 की कटौती केवल सेल के दौरान यानी 6 से 8 दिसम्बर के बीच ही रहेगी। इस दौरान आप इस फोन को Rs 14,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
मोटोरोला वन पॉवर स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है और कंपनी का वादा है कि जल्द ही डिवाइस के लिए एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। यह स्मार्टफ़ोन 4GB RAM/64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है।