Jio ने पिछले महीने Jio Phone Diwali 2019 का ऐलान किया था जिसके तहत ग्राहक इस स्मार्ट फीचर फोन को Rs 699 में सेल किया जा रहा है। Jio ने दावा किया है कि इस ऑफर को नवम्बर 2019 तक बढ़ा दिया गया है। Rs 801 प्राइस कट के अलावा, जियो अपने यूज़र्स को Rs 693 के डाटा बेनेफिट्स भी दे रहा है।
Jio Phone Diwali 2019 ऑफर के तहत, उपभोक्ता 4G इनेबल जियो फोन को Rs 699 में खरीद सकते हैं जिसके ज़रिए आपको Rs 801 का डिस्काउंट मिल रहा है और डिवाइस की असली कीमत Rs 1,500 है।
डिवाइस पर शुरुआती 7 रीचार्ज करने पर कंपनी 99 रुपए की कीमत का अतिरिक्त डाटा भी ऑफर करेगी। यूज़र्स एंटर्टेंमेंट, पेमेंट और ई-कॉमर्स एप्लिकेशंस आदि के लिए इस अतिरिक्त डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो JioPhone में 2.4 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। और इसका डिज़ाइन बाज़ार में मौजूद अन्य फीचर फोंस की तरह है। यह हैंडसेट KAI OS पर चलता है और स्प्रीडट्रूम 9820A या डुअल-कोर क्वॉलकॉम 205 प्रोसेस से लैस होगा। यह फोन कई जियो ऐप्स के साथ आएगा जैसे जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूज़िक आदि।
Reliance Jio ने JioPhone को 2017 में लॉन्च किया था जो कि कम्पनी का पहला फीचर फोन था जो 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आया था। फीचर फोन को Rs 1,500 (जिसमें रेफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट शामिल है) में पेश किया गया था।