Apple ने अभी कुछ समय पहले ही अपने एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट में iPhone 12 के चार नए मॉडल्स लॉन्च किए थे। iPhone 12 और iPhone 12 Pro पहले ही बाजार में उपलब्ध हो चुके थे लेकिन iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max इंतज़ार के बाद अब भारत में ख़रीदारी के लिए उपलब्ध हुए हालाँकि इस समय तक ग्लोबल मार्केट में भी डिवाइसेज़ को खरीदा जा सकता है। दोनों ही फोंस पिछले कुछ समय पहले तक ही एप्पल के इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए थे, लेकिन कुछ समय से इन्हें सेल किया जा रहा है।
iPhone 12 Mini के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 69,900 रखी गई है। फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 74,900 में खरीदा जा सकता है जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 84,900 है। iPhone 12 Pro Max के 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,29,900 है, वहीं 256GB और 512GB वेरिएंट को क्रमश: Rs 1,39,900 और Rs 1,59,900 में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 Mini ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और प्रॉडक्ट रेड कलर में आता है। iPhone 12 Pro Max ग्रेफाइट सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। हालाँकि आप यहाँ देख रहे हैं कि इन फोंस की लॉन्च के समय कीमत बेहद ज्यादा है लेकिन अगर आप Apple iPhone 12 Mini को इस समय अमेज़न इंडिया पर जाकर खरीदते हैं तो यह आपको बढ़िया ऑफर और कई दमदार और तगड़े डिस्काउंट ऑप्शन के साथ मिल सकता है। आइये जानते है कि आखिर इस फोन पर आपको क्या ऑफ़र मिल रहे हैं।
हमने आपको ऊपर iPhone 12 Mini के प्राइस से रूबरू करा दिया है, हालाँकि अगर आप इस मोबाइल फ़ो के 64GB मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आपको इसपर लगभग Rs 16,600 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन को आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। असल में आपको बता देते है कि आपको HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर Rs 6000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, यह ऑफर आपको EMI ऑप्शन के साथ भी मिलने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन पर आपको Rs 10,600 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, यानी कुलमिलाकर आपको बता देते है कि आपको iPhone 12 Mini पर Rs 16,600 का बढ़िया और तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हालाँकि अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इसे खरीदते हैं तो आपको बता देते है कि आपको अलग से 5 फीसदी डिस्काउंट मिलने वाला है।
iPhone 12 Mini में आपको एक 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल रही है, इसमें एक OLED पैनल को इस्तेमाल किया गया है, जो FHD+ पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके अलवा इसमें आपको एक नौच कटआउट भी मिल रहा है। इसके अलावा अगर हम iPhone 12 की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जो 2532×1170 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। दोनों ही फोंस में आपको स्क्रीन पर HDR सर्टिफिकेशन मिल रहा है। इसके अलावा यह ट्रू टोन डिस्प्ले और वाइड DCI-P3 कलर गमुट रेंज को भी सपोर्ट करती है, जो आपको लगभग 1200 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस देने में सक्षम है।