Paytm mall पर आज Acer Aspire E15 को किफ़ायती दाम में खरीदा जा सकता है। आज यह लैपटॉप मात्र 24,990 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। पहली बार एसर का यह कोर i3 7th जनरेशन जीनियस विन्डोज़ लैपटॉप 24,990 रूपये की कीमत में उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप में प्री-इंस्टाल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस भी मिल रहा है।
इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। Acer Aspire E15 विन्डोज़ 10 से लैस है और प्री-इन्सल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आता है। लैपटॉप में 4GB रैम दी गई है और इसकी हार्ड ड्राइव क्षमता 1TB है। यह कोर i3 7th जनरेशन प्रोसेसर से लैस है।
कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वायर्ड LAN, नेटवर्क RJ45 LAN और नेटवर्क ईथरनेट विकल्प दी गए हैं। लैपटॉप में HDMI , VGA, USB और Lock पोर्ट मौजूद है। यहां से खरीदें
लैपटॉप को नोटबुक जैसा फॉर्म फैक्टर दिया गया है, हालांकि इस लैपटॉप में आजकल के कई लैपटॉप की तरह फिंगरप्रिंट-सेंसर नहीं दिया गया है। इस लैपटॉप का वज़न 2.2 किलोग्राम है। लैपटॉप की बैटरी 7 घंटों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।
इस लैपटॉप को पेटीएम पर 29,990 रूपये की कीमत में सेल किया जाता है लेकिन कल इसे 17% कैशबैक के बाद 5000 रूपये का कैशबैक पाकर इस लैपटॉप को 24,990 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह सेल 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी।