50MP सेल्फ़ी कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला विवो T3 अल्ट्रा हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट सेल में लगी ऑफर्स की झड़ी

Updated on 20-Dec-2024
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट पर आज से "बिग सेविंग डेज़" सेल शुरू हुई हो गई है।

इस सेल में 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra सस्ते में खरीद सकते हैं।

यह सेल 25 दिसंबर तक चलने वाली है।

क्या आप बेहतरीन कैमरा के साथ आने वाला एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं? अगर हाँ, तो यह खबर खास आप ही के लिए है। फ्लिपकार्ट पर आज ही शुरू हुई “बिग सेविंग डेज़” सेल का आप जमकर फायदा उठा सकते हैं। यह सेल 25 दिसंबर तक चलने वाली है।

इस सेल के दौरान आप 50-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा वाला स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra सस्ते में खरीद सकते हैं। तकनीकी बाजार में भी यूजर्स द्वारा इस फोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको इसमें बड़ी बैटरी जैसे बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे। अगर आप इसकी नई कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए मैं आपको बताती हूँ।

विवो T3 अल्ट्रा की भारत में कीमत और ऑफर्स

यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपए में आता है। हालांकि, इस समय सेल में आप इस स्मार्टफोन को 10% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से 35,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही आप इसकी कीमत को बैंक ऑफर्स के जरिए और भी कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर के तहत आपको सभी बैंक कार्ड्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13R के लॉन्च से पहले औंधे मुंह गिरी OnePlus 12R की कीमत, मिल रहा 10000 रुपये का भयंकर डिस्काउंट, देखें नई कीमत

इसके अलावा, यहाँ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी है। ग्राहक 23,750 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं और साथ ही कुछ चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।

विवो T3 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस फोन में एक 6.78-इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 1260 x 2800 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी है। परफॉर्मेंस के लिए यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस है।

यह फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा है जिसे 8MP के दूसरे कैमरे के साथ पेयर किया गया है। सेल्फ़ी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए इसमें 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिल रहा है। आखिर में यह डिवाइस एक 5500mAh की बैटरी को पैक करता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Heeramandi Season 2 होगा पहले से भी बड़ा और बेहतर, “वहीदाजान” संजीदा शेख ने कर दिया बड़ा खुलासा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :