इसके तहत अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर एक महीने के लिए की जा सकती है और इसमें 300MB का डाटा भी मिलेगा.
पिछले काफी समय से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में ऑफर्स के झड़ी सी लगी हुई है. सभी टेलीकॉम कंपनियां बाज़ार में रोज़ कोई-न-कई ऑफर पेश कर रही है. अब BSNL ने भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बाज़ार में एक नया ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर की कीमत Rs. 144 है और इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वोइस कालिंग मिल रही है.
यह नया प्लान अगले छः महीनों के लिए वैध होगा, इसके तहत अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल्स किसी भी नेटवर्क पर एक महीने के लिए की जा सकती है और इसमें 300MB का डाटा भी मिलेगा. BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है.
वैसे बता दें कि, टेलीकॉम बाज़ार में रिलायंस जिओ ने अपने 4G सेवा को सितम्बर 2016 में लॉन्च किया था. सभी से ही टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल हो रही है. ऐसा होना भी लाज़मी है. दरअसल जिओ अपने यूजर्स को फ्री सिम के साथ ही फ्री अनलिमिटेड वोइस कालिंग और फ्री 4G डाटा के अलावा कई और सेवायें भी मुफ्त दे रहा है. इसी वजह से लोग जिओ के साथ जुड़ रहे हैं. हालाँकि अभी तक दूसरी टेलीकॉम कंपनियां ने हार नहीं मानी है और वह जिओ को टक्कर देने के लिए कोई न कोई नया प्लान बाज़ार में पेश कर रही हैं. ताकि वह अपने मौजूदा यूजर्स को अपने साथ जोड़े रख सके.