आप जानते ही हैं कि कंपनी की ओर से यानी BSNL की ओर से उसके Rs 333 और Rs 444 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किये गए हैं। बदलाव की अगर बात करें तो इन प्लान्स की वैधता को घटा दिया गया है, ऐसा ही कुछ कंपनी ने अब अपने Rs 666 की कीमत में आने वाले प्लान में भी किया है। हालाँकि BSNL की ओर से उसके RS 349 की कीमत में आने वाले प्लान की वैधता को बढ़ाया भी गया था लेकिन इसके अलावा कंपनी की ओर से कई अन्य प्लान्स की वैधता को घटाया गया था, इन प्लान्स में Rs 99, Rs 319, और Rs 98 की कीमत में आने रिचार्ज प्लान्स आते हैं, हालाँकि इसके अलावा भी कंपनी की ओर से कई अन्य डाटा-ओनली STV में भी बदलाव किये गए हैं।
अभी हाल ही में कंपनी की ओर से उसके Rs 319 वाले प्लान की वैधता भी घटाई गई थी, BSNL की ओर से उसके Rs 319 की कीमत में आने वाले वॉयस ओनली प्रीपेड प्लान की वैधता को घटाकर मात्र 84 दिन कर दिया गया है, आपको यह भी बता देते हैं कि इस प्लान में यह बदलाव बीएसएनएल के सभी सर्कलों में हुआ है। इसके पहले भी कंपनी अपने Rs 99 की कीमत में आने वाले वॉयस ओनली प्लान की कीमत में भी बदलाव कर चुकी है।
अगर हम Rs 99 वाले प्लान में बदलाव की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की वैधता में लगभग 2 दिन घटाए गए थे, और अब कंपनी की ओर से Rs 319 में आने वाले STV प्लान की वैधता घटाई है।
अगर हम इस प्लान यानी बीएसएनएल के Rs 319 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान को कंपनी की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लॉन्च किया गया था। हालाँकि यह दिल्ली और मुंबई को छोड़कर अन्य सभी सर्कलों में मान्य प्लान था। इस प्लान को बीएसएनएल के उन यूजर्स के लिए सबसे खास कहा जा सकता है जो डाटा का इस्तेमाल न करके मात्र कॉलिंग पर ही विशवास रखते हैं। अगर हम इस प्लान यानी bsnl के Rs 319 में आने वाले प्लान की बात करें तो इसके पहले ही इस प्लान की वैधता 90 दिनों की थी, इसके अलावा अब इस प्लान की वैधता को मात्र 84 दिन कर दिया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!