BSNL अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को दे रहा है 25% कैशबैक, हालाँकि यह ऑफर मात्र उन यूजर्स के लिए है जो बीएसएनएल के सालाना ब्रॉडबैंड प्लान्स को इस्तेमाल कर रहे हैं।
BSNL अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को अपने ओर ही बनाये रखने के लिए बड़ी से बड़ी योजना बना रहा है, इसका कारण यह भी है कि जियो की ओर से उअका GigaFiber अब अपने कमर्शियल लॉन्च के काफी करीब है। इसी को देखते हुए बीएसएनएल में मेगा कैशबैक की घोषणा की है, आपको बता दें कि अगर आप बीएसएनएल के किसी सालाना ब्रॉडबैंड प्लान को लेते हैं तो आपको बता देते हैं कि इनपर बीएसएनएल की ओर से 25% का कैशबैक दिया जा रहा है।
अगर हम बीएसएनएल के एक सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग Rs 249 की कीमत में आता था, हालाँकि अब यह आपको Rs 299 में मिलने वाला है। हालाँकि अब इसमें आपको तीन गुना ज्यादा डाटा और फायदा मिल रहा है।
अभी हाल ही में बीएसएनएल की ओर से एक नई घोषणा की गई है जिसके अनुसार अगर आप बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक हैं, तो आपको कुछ चुनिन्दा प्रीपेड प्लान्स पर एरोस नाउ की सेवा फ्री में ऑफर की जा रही है। हालाँकि ऐसा नहीं है कि मात्र बीएसएनएल की ओर से इस कदम को उठाया गया है, इसके पहले एयरटेल और वोडाफोन की ओर से भी ऐसा ही कदम उठाया जा चुका है, और इन दोनों ही कंपनियों के कुछ प्लान्स के साथ आपको अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।