BSNL की चर्चा करें तो यह देश के एक बड़ा वायर्ड नेटवर्क है, इससे ज्यादा वायर्ड नेटवर्क किसी भी अन्य कंपनी के पास है ही नहीं। हालाँकि अभी कंपनी एक अच्छी स्थिति में नहीं है, और हर स्थान से उसे लोस ही मिल रहा है। हालाँकि जहां एक ओर अन्य जगह से कंपनी को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है लेकिन एक सेगमेंट में कंपनी को काफी फायदा हो रहा है।
हम इस बारे में पहले से ही जानते हैं कि कंपनी ने अपने कई FTTH प्लान्स से डेली डाटा कैप को हटा दिया है। हालाँकि इसके अलावा कई प्लान्स ऐसे हैं जो कई अन्य ऑफर्स के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा आपको बड़े डिस्काउंट आदि भी इनके साथ मिल रहे हैं। आपको बता देते हैं कि इन प्लान्स में आपको 100Mbps की स्पीड से लेकर 170GB तक डेली डाटा मिल रहा है, इसके अलावा इनके साथ आपको अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।
अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 500GB डाटा एक महीने के लिए 50Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है। हालाँकि यह डाटा की लिमिट ख़त्म होने पर यह स्पीड घटकर मात्र 2Mbps ही रह जाने वाली है। इस प्लान का मासिक रेंटल Rs 777 है। इसके अलावा अगर आपको इसका सालाना प्लान चाहिए तो आपको यह Rs 7,770 में मिलने वाला है।
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, इस प्लान में आपको 750GB डाटा मिल रहा है, यह डाटा आपको 100Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है, हालाँकि डाटा की लिमिट के ख़त्म हो जाने के बाद आपको यह स्पीड मात्र 2Mbps की मिलने वाली है। इसके अलावा इस प्लान का मासिक रेंटल Rs 1,277 है।
अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 100Mbps की स्पीड के साथ 40GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा डाटा की लिमिट ख़त्म हो जाने के बाद आपको मात्र 2Mbps की ही स्पीड मिलने वाली है। इस प्लान का रेंटल Rs 2,499 है।
ऐसे ही कंपनी के पास अन्य कई प्लान भी मौजूद हैं, जैसे आपको कंपनी के पास 50GB वाला प्लान भी मिल रहा है, इसके अलावा 80GB वाले प्लान के साथ 120GB वाला प्लान भी मिल रहा है। हालाँकि एक अन्य प्लान भी कंपनी के पास है जो आपको 170GB डाटा के साथ मिल रहा है।