BlackBerry KEYone Rs 39,990 की कीमत के साथ भारत में हुआ लॉन्च

Updated on 01-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन एल्युमीनियम फ्रेम और 4.5 इंच की फुल HD (1620x1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ आएगा और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC क्लॉक्ड 2GHz के साथ उपलब्ध होगा.

BlackBerry ब्रैंड के डिवाइसेस के सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन ब्रांड Optiemus Infracom ने आज भारत में KEYone लिमिटेड एडिशन ब्लैक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 39,990 रहेगी और इसे 8 अगस्त से भारत में Amazon पर खरीदा जा सकता है. कम्पनी ने Vodafone के साथ पार्टनरशिप के बारे में भी बताया है. Vodafone के नए और पुराने यूज़र्स को तीन महीने के समय के लिए 75GB डाटा मिलेगा.  

इस स्मार्टफोन के बारे में इस साल सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 पर बताया  गया था. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत इसका स्मार्ट कीबोर्ड है जिसमें स्पेसबार पर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है और पूरे कीबोर्ड पर केपेसीटेटिव टच मौजूद है. BlackBerry KEYone के कीबोर्ड से आसानी से ब्राउज़िंग, ट्रिग्गरिंग और मेस्सेजिंग ऐप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

याद रहे, BlackBerry KEYone कंपनी का आखिरी स्मार्टफोन होगा.क्योंकि कंपनी ने अपने डिजाइनिंग और प्रोड्यूसिंग लाइसेंस अपने पार्टनर TCL को दे दिए हैं. साथ ही, BlackBerry ने Optiemus Infracom Ltd के साथ एक लम्बे समय का लाइसेंस अग्रीमेंट साइन किया है जो भविष्य में भारत में BlackBerry एंड्राइड हैंडसेट बनाएगा. Optiemus भारत के साथ कुछ पड़ोसी देशों में भी हैंडसेट बनाएगा और बेचेगा.

यह स्मार्टफोन एल्युमीनियम फ्रेम और 4.5 इंच की फुल HD (1620×1080 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले के साथ आएगा और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 433ppi रहेगी और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड रहेगा. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC क्लोक्ड 2GHz, 4GB रैम और अन्द्रेनो 506 GPU से लैस होगा. इसमें 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध होगा जिसे माइक्रो SD कार्ड के द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह 3505 mAh की क्विक चार्ज बैटरी 3.0 से लैस होगा जो लगभग 36 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. कैमरा में आपको सोनी IMX378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमेरा वाइड-एंगल लेंस और फ़्लैश मोड्यूल के साथ मिलेगा.कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल SIM, 4G LTE, Wi-Fi,  ब्लूटूथ और USB टाइप- C पोर्ट ऑफर करता है. इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 149.3 x 72.5 x 9.4 mm और इसका वज़न 180 ग्राम है.

सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :