भारत में इस नए वेरियंट की कीमत Rs. 56,900 होने की उम्मीद है.
इस महीने के शुरुआत में ग्लोबल बाज़ार में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफ़ोन का ब्लैक पर्ल वेरियंट पेश किया था. अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, कंपनी इस नए स्मार्टफ़ोन को भी भारत में पेश करने की योजना बना रही है. उम्मीद के अनुसार, अगले महीने इस स्मार्टफ़ोन के इस नए वेरियंट को भारत में लॉन्च किया जायेगा.
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S7 एज का ब्लैक पर्ल वेरियंट 1 जनवरी 2017 से सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. कुछ लोकल रिटेलर्स ने तो इस फ़ोन के लिए प्री-आर्डर भी लेना शुरू कर दिया है. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इस नए वेरियंट की कीमत Rs. 56,900 होने की उम्मीद है.
अगर स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5.-इंच की क्वाडHD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 2.5GHz का ओक्टा-कोर एक्सीनोस 8890 चिपसेट 4GB की रैम होने के आसार हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढाया जा सकता है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 12MP का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा फ़ोन में एक 3000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.