iQOO Z10 Turbo Series
2025 में स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी का वो साथी हैं, जो गेमिंग से लेकर ऑफिस के काम तक हर चीज में साथ देते हैं। लेकिन बैटरी अगर कमजोर हो, तो सारा गेम बिगड़ जाता है। नीचे दिए गए 5 फोन्स ना सिर्फ बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, बल्कि इनके स्मार्ट प्रोसेसर और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर बैटरी को लंबा चलाने का जादू करते हैं। चलो, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं!
बैटरी पावर: 7,300mAh
खासियत: यार, iQOO Z10 तो बैटरी का बॉस है! इसकी 7,300mAh बैटरी इतनी दमदार है कि PC Mark टेस्ट में 24 घंटे से ज्यादा चलती है। चाहे गेमिंग करो या नेटफ्लिक्स बिंज करो, ये फोन 2 दिन तक आसानी से साथ देता है। 90W फास्ट चार्जिंग के साथ ये 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 Release टाइमलाइन, कास्ट और स्टोरीलाइन के साथ इन 5 बातों को अभी जान लें
बैटरी पावर: 7,300mAh
खासियत: Vivo T4 iQOO Z10 का स्टाइलिश भाई है, क्योंकि इसमें भी वही 7,300mAh बैटरी है। इसका सुपर स्लिम डिजाइन (7.9mm) इसे प्रीमियम लुक देता है। 90W चार्जिंग के साथ ये रॉकेट स्पीड से चार्ज होता है, और मॉडरेट यूज में 2.5 दिन तक चल सकता है।
बैटरी पावर: 6,000mAh
खासियत: OnePlus 13R मिड-रेंज में बैटरी का सुल्तान है। इसकी 6,000mAh बैटरी 19 घंटे वेब ब्राउजिंग और 11 घंटे वीडियो प्लेबैक का दम रखती है। 80W फास्ट चार्जिंग के साथ ये 30 मिनट में 0 से 90% तक चार्ज हो जाता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग में भी धमाल मचाता है।
बैटरी पावर: 7,200mAh
खासियत: Realme Neo 7 Turbo बैटरी लाइफ में गेम-चेंजर है। इसकी 7,200mAh बैटरी हैवी यूज में भी 2 दिन तक आराम से चलती है। 100W फास्ट चार्जिंग के साथ ये 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है। इसका डायमेंसिटी 9400e चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग को सुपर स्मूथ बनाता है।
बैटरी पावर: 7,550mAh
खासियत: Poco F7 बैटरी लाइफ का किंग हो सकता है, इस फोन में एक 7,550mAh बैटरी मिड-रेंज में सबसे बड़ी मिल सकती है। हैवी गेमिंग, स्ट्रीमिंग, या मल्टीटास्किंग में भी ये बैटरी आपके 2-3 दिन आराम से निकाल सकती है। हालांकि, अभी के लिए फोन को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इसे लेकर अन्य जानकारी भी सामने आ जाए।
यह भी पढ़ें: कमरे से उमस को चूस चूसकर कर देता है दूर, बड़ा गजब का है ये डिवाइस, भुला देगा एसी-कूलर
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!