आज यूज़र्स को जहाँ कम बजट में बेस्ट प्रोडक्ट चाहिए वहीं हैंडसेट निर्माता कंपनियां भी यूज़र्स की मांग को पूरा करने में लगी हुईं हैं। एक के बाद एक स्मार्टफोन्स यूज़र्स की डिमांड को रखकर मार्किट में उतारे जा रहे हैं वो भी उनके बजट को ध्यान में रखकर। आपके लिए ही लेकर आये हैं 12,000 रुपए में आने वाले नवंबर 2018 के बेस्ट स्मार्टफोन्स जो ओवरआल परफॉरमेंस में शानदार हैं।
ऑनलाइन 12,000 रुपए में इस तरह का स्मार्टफोन आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। Snapdragon 636 SoC के साथ 6GB RAM और 64GB storage के साथ यह फ़ोन आता है। इसके बैटरी क्षमता 5,000mAh है। इसमें प्राइमरी कैमरा13 + 5 MP और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 1 ग्लास डिज़ाइन के साथ आता जिसमें आपको MediaTek Helio P60 के साथ 6GB RAM और 128GB storage.मिलता है। 3410 mAH बैटरी क्षमता के साथ इसमें आपको 13 MP प्राइमरी कैमरा और 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi 6 series के इस शानदार डिवाइस में आपको नॉच डिस्प्ले के साथ 12 + 5MP प्राइमरी कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Snapdragon 625 से यह स्मार्टफोन लैस है जिसमें 4000 mAH बैटरी क्षमता दी गयी है।
अच्छे लुक्स के साथ यह स्मार्टफोन 12,000 रुपए में आपको ग्रेडिएंट गिलास फिनिश में Kirin 659 SoC के साथ मिलता है। नॉच डिस्प्ले के साथ यह ड्यूल कैमरा में आता है। इसमें 4000 mAH बैटरी क्षमता के साथ 4 GB RAM और 64GB दिया गया है।
Realme 2 Snapdragon processor के साथ नॉच डिस्प्ले और ड्यूल डिस्प्ले के साथ आता है। यह डायमंड कट डिज़ाइन में आपको मिलता है जिसमें 13 + 2 MP प्राइमरी कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 3000 mAH बैटरी क्षमता के साथ आता है।
यह बजट स्मार्टफोन 12,000 रुपए के अंदर ही आता है जिसमें Snapdragon 625 प्रोसेसर 4GB RAM और 64GB storage के साथ दिया गया है। इसके 18:9 डिस्प्ले के साथ बैक पैनल पर 12 MP कैमरा और फ्रंट में 5 MP कैमरा दिया गया है। इसमें 4000 mAH बैटरी क्षमता दी गयी है।
यह एक selfie-centric स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon 625 SoC प्रोसेसर के साथ 5.99 (NA) डिस्प्ले दी गयी है। यह डिवाइस 4 GB RAM और 64 GB storage के साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में 12+5 MP प्राइमरी कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 3080 mAH बैटरी क्षमता दी गयी है।
Moto G6 एक अच्छे लुक में 5.7 (720 X 1440),18:9 डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस stock Android interface पर रन करता है। इसके साथ ही इसमें 2 GBRAM और 6 GB storage दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm MSM8937 Snapdragon 430 और 4000 mAH बैटरी क्षमता से लैस है।
इस फ़ोन में आपको एक5.86 (720 x 1520), नॉच HD+ डिस्प्ले के साथ MediaTek Helio P60 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 3 GB RAM और 32 GB storage दिया गया है। इसके साथ ही 13 + 5 MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 300 mAH बैटरी क्षमता दी गयी है।
4500 mAH बैटरी क्षमता के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Infinix Note 5 आपको 9,999 रुपए की कीमत में paytm से 5.99-inch Full HD+ display के साथ मिलता है। इसमें आपको stock Android के साथ MediaTek's Helio P23 SoC 3GB RAM और 32GB storage के साथ मिलेगा। इसमें आपको पोर्ट्रेट मोड के साथ ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है।