Smart Dumb Phones 2025: तकनीक के इस दौर में जहाँ हर कोई हाई-एंड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहा है, वहीं एक नई ट्रेंड फिर से उभर रही है, इसे हम स्मार्ट फीचर फोन्स या स्मार्ट डंब फोन्स के तौर पर सामने आते देख रहे हैं। ये डिवाइस उन लोगों बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, जो बेसिक सुविधा वाले एक फोन चाहते हैं, जिसके माध्यम से कॉल की जा सकते और इंटरनेट के लिमिटेड इस्तेमाल के साथ साथ मैसेजिंग आदि भी की जा सके। हालांकि, आप इन फोन्स में कुछ स्मार्ट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये फोन्स स्मार्टफोन्स वाले फीचर्स से लैस नहीं होते हैं। साल 2025 में इन फोन्स की लोकप्रियता काफी बढ़ी है क्योंकि ये कंपैक्ट, भरोसेमंद और बैटरी-फ्रेंडली हैं। आज हम आपको इंडिया में आसानी से मिल जाने वाले कुछ Dumb Phones के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो कुछ टॉप स्मार्ट फीचर फोन्स के तौर पर खरीदे जा सकते हैं।
HMD Global का HMD Touch 4G इस लिस्ट के पहले फोन के तौर पर आपके सामने है, यह पारंपरिक फीचर फोन का नया रूप पेश करता है। यह एक टच-ओनली डिवाइस है, जिसमें 3.2-इंच QVGA डिस्प्ले, Unisoc T127 प्रोसेसर, और 64MB RAM दी गई है। इसमें 128MB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन RTOS Touch OS पर चलता है और डुअल नैनो SIM सपोर्ट करता है। इसमें 2MP रियर कैमरा (फ्लैश के साथ) और 0.3MP फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
इस फोन में Wi-Fi हॉटस्पॉट, क्लाउड सर्विसेज (वेदर, न्यूज़, क्रिकेट अपडेट्स) और Express Chat ऐप मौजूद है, जिससे आप Android और iOS यूज़र्स से चैट या वीडियो कॉल कर सकते हैं। एक खास फीचर Quick-Call Button है जो वॉइस मैसेज रिकॉर्ड और भेजने की सुविधा देता है। इसमें 1950mAh बैटरी है, जो USB Type-C से चार्ज होती है और 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। इस फोन की कीमत 3,999 रुपये है।
Nokia 800 Tough एक ऐसा फोन है जो कठिन परिस्थितियों के लिए बनाया गया है। इसमें IP68 रेटिंग और MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन है, जिससे यह वाटर और डस्ट गिरने और तापमान के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रहता है। यह KaiOS पर चलता है और Qualcomm 205 प्रोसेसर मौजूद है, इसके अलावा इसमें Google Maps, Facebook, YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट है।
इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, 2MP कैमरा (LED फ्लैश के साथ) और 2100mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, GPS और micro-USB चार्जिंग मौजूद है। यह Wi-Fi हॉटस्पॉट शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है।
अगर आप इस समय कोई एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आप JioPhone Prima 2 खरीद सकते हैं, यह आपके लिए शानदार ऑप्शन है। यह फोन KaiOS 2.5.3 पर चलता है और इसमें 2.4-इंच कर्व्ड QVGA डिस्प्ले, Qualcomm चिपसेट, 512MB RAM और 4GB इंटरनल स्टोरेज (128GB तक एक्सपेंडेबल) दी गई है। फोन 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 और UPI पेमेंट्स (JioPay) सपोर्ट करता है।
इसमें पहले से इंस्टॉल्ड ऐप्स जैसे YouTube, Facebook, JioTV, JioCinema, JioSaavn, और Google Assistant शामिल हैं। कैमरा सेक्शन में फ्रंट और रियर दोनों कैमरे हैं, जो वीडियो कॉलिंग के लिए उपयोगी हैं। इस फोन में एक 2000mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन को आप 2,799 रुपये के करीब खरीद सकते हैं।
TCL Flip 4 5G को अमेरिका में लॉन्च किया गया है और यह उन यूज़र्स के लिए है जो क्लासिक फ्लिप डिज़ाइन पसंद करते हैं। इसमें 1.77-इंच एक्सटर्नल स्क्रीन और 3.2-इंच इंटरनल LCD डिस्प्ले है। यह KaiOS 4.0 पर चलता है और Snapdragon 4s Gen2 प्रोसेसर, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा सेक्शन में 5MP रियर कैमरा, 3000mAh बैटरी (USB Type-C चार्जिंग) और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, HD Voice, और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। ड्यूल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन फीचर इसे कॉलिंग के लिए और बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 21 मिनट की फिल्म, दिखाती है किरायदारों की असली जद्दोजहद, मस्ट-वॉच है ये मिडिल क्लास फैमिली ड्रामा