ऐसा धीरे धीरे हम सभी महसूस कर सकते हैं कि डाटा वॉर कहीं न कहीं ख़त्म होती जा रही है, हालाँकि कभी कभी अभी ऐसा लगता है कि यह जारी है लेकिन असल में अब यह युद्ध ख़त्म होने पर ही है. हालाँकि इसके बाद भी हम सभी टेलीकॉम कंपनियों के कई प्लान्स यानी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स को देखते हैं तो हमें एक बड़ा गैप नजर आता है, कहीं लगता है कि कोई कंपनी आपको ज्यादा कुछ दे रही है, तो कहीं लगता है कोई कंपनी आपके साथ अच्छा नहीं कर रही है. ऐसा तो चलता रहता है. लेकिन अभी हाल ही में ऐसा भी कह सकते हैं कि अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स के बाजार में आने के बाद से कई टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने प्लान्स के साथ यह दोनों ही सेवाएं फ्री में देना शुरू किया था. हालांकि आज भी कई ऐसी कंपनी हैं तो इन सेवाओं को अपने प्लान्स के साथ नहीं देती हैं.
आज हम ऐसे कई पोस्टपेड प्लान्स के बारे में चर्चा करेंगे जो कई अलग अलग कंपनियों की ओर से लॉन्च किये गए हैं, और एक जैसे डाटा के साथ साथ एक जैसी ही कीमत में इन दोनों सेवाओं का एक्सेस हमें दे देते हैं. इसके साथ ही आपके हैंडसेट का प्रोटेक्शन भी आपको कुछ पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिल रहा है. तो अगर आप भी इन प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं, और इन प्लान्स को लेना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर एयरटेल, जियो और वोडाफ़ोन की ओर से आपको किन किन पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ ये सब मिल रहा है.
अगर हम एयरटेल के पोस्टपेड पोर्टफोलियो की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको कई दमदार प्लान्स मिलने वाले हैं, जिनकी कीमत Rs 399 से शुरू होती है, और यह काफी महंगे भी हैं. यानी इस कीमत से शुरू होकर आगे भी जाते हैं. आपको बता देते हैं कि Rs 499 वाले प्लान भी कंपनी के पास है, इसके साथं ही Rs 649 वाले प्लान के साथ कंपनी के पास एक Rs 799 वाला प्लान भी है. इन प्लान्स में आपको 40GB, 75GB, 90GB और 100GB डाटा क्रमश: मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 100 SMS भी प्रतिदिन मिल रहे हैं.
इसके अलावा इन प्लान्स के साथ आपको अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन, ZEE के शो, एयरटेल टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इन प्लान्स के साथ आपको नेटफ्लिक्स भी मिल रहा है. इसका मतलब है कि इन प्लान्स में आपको वह सब मिल रहा है, जो आपको चाहिए, अब आप अपने डाटा इस्तेमाल के अनुसार अपने लिए किसी भी एक प्लान के चयन कर सकते हैं. साथ ही इन प्लान्स में आपको हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिल रहा है.
अभी हाल ही में जियो की ओर से एक सिंगल पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया गया है, जो मात्र Rs 199 की कीमत में आता है, और इसके साथ आपको 25GB डाटा मासिक तौर पर मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, साथ ही आपको 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिल रहे हैं. इसके अलावा इस प्लान में आपको मात्र रिलायंस जियो के एप्स का ही पोर्टफोलियो मिल रहा है, इसके अलावा कुछ भी नहीं. अब जब ऑफर की बात आती है तो जहां प्रीपेड प्लान्स में रिलायंस जियो आगे निकलता जा रहा है, वहां पोस्टपेड के मामले में कहीं कहीं पीछे रह जाता है.
अगर हम वोडाफ़ोन की ओर से लॉन्च किये गए Vodafone RED पोस्टपेड प्लान्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इनकी शुरुआत Rs 399 से होती है, इस प्लान में आपको एयरटेल की ही तरह 40GB डाटा दिया जा रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इस सीरीज में Rs 499, Rs 649, Rs 999, Rs 1,299, Rs 1,999 आदि प्लान्स मिल रहे हैं. इन प्लान्स में भी आपको वो सब मिल रहा है जो हम आपको एयरटेल में बता चुके हैं. इसका मतलब है कि कहीं न कहीं इस मामले में जियो कुछ पीछे जरुर रह जाता है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T
Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन फरवरी के AnTuTu एंड्राइड स्मार्टफ़ोन परफॉरमेंस चार्ट में सबसे ऊपर