Nothing Phone 3a Pro
फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 23 सितम्बर से हो रही है, हालाँकि, यह सेल 22 सितम्बर को फ्लिप्कार्ट प्लस और फ्लिप्कार्ट ब्लैक ग्राहकों के लिए शुरू हो जाने वाली है। इस सेल में आपको मोबाइल फोन्स से लेकर लैपटॉप, टैबलेट और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप ऐसे समे में एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिन का और इंतज़ार कर लेना चाहिए। फ्लिप्कार्ट सेल में आपको सबसे शानदार कैमरा फोन्स पर सबसे धाकड़ डिस्काउंट और ऑफर मिलने वाले हैं। असल में आप अगर 30000 रुपये के प्राइस में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इस लिस्ट में हम कुछ सबसे दमदार फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। इस लिस्ट में विवो से लेकर Realme तक के फोन्स पर सबसे दमदार ऑफर मिलने वाले हैं।
Realme के फोन को आप फ्लिप्कार्ट सेल के दौरान 35,999 रुपये के स्थान पर 26,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। यह फोन एक दमदार फोन है जो AI से लबरेज बहुत से फीचर्स से लैस है। इस फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है, फोन में एक 50MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट सेल में 30000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन पर दमदार एक्सचेंज के अलावा बेहतरीन बैंक ऑफर भी मिलने वाला है। इस फोन की सबसे खास चीज़ यह है कि इसमें स्नेपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में इसके अलावा एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक टेलीफोटो लेंस भी है। इस फोन को सबसे गजब की परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है जो आपको कम प्राइस में मिल रही है।
एक अन्य कैमरा सेंट्रिक फोन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि लिस्ट में Vivo T4 Pro भी है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन और एक 50MP का अन्य कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। यह फोन भी आपको सेल के दौरान बेहद ही कम प्राइस में खरीदने के लिए मिलने वाला है।
अगर आप एक दमदार कैमरा फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Oppo Reno 13 5G भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलता है। फोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था, यह फोन भी आपके लिए फ्लिप्कार्ट सेल में सस्ते में मिलने वाला है। 30000 रुपये के प्राइस में यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अगर लिस्ट के अंतिम फोन को देखते हैं तो यह Motorola Edge 60 Fusion होने वाला है। इस फोन में आपको एक दमदार कैमरा और गजब का प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का Sony LYTIA 700C सेंसर मिल रहा है। फ्लिप्कार्ट सेल में आप इस डिवाइस को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।