ज़्यादातर स्मार्टफोन्स को खरीदने से पहले उस डिवाइस की परफॉरमेंस, कीमत या क्वालिटी यानी बैटरी क्षमता, प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम देखी जाती है लेकिन अगर आपके लिए ये सब कुछ ख़ास मायने नहीं रखता है और आप केवल उसकी सुंदरता पर ध्यान देते हैं तो आप सही जगह आये हैं। आप अगर स्मार्टफोन के लुक्स और उसके डिज़ाइन के दीवाने हैं तो हम आपके लिए लेकर आये हैं कई बेहतरीन लुक्स वाले अबतक के स्मार्टफोन्स। ये रही लिस्ट जहाँ आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शानदार दिखने वाले फ़ोन्स को खरीद सकते हैं।
पिछले साल हमने इस फ़ोन को देखा और इस्तेमाल भी किया है। Samsung Galaxy S9 एक नज़र में पसंद आने वाला फ़ोन है। फुल ग्लास फिनिश के साथ फ्रंट और बैक पर कर्व्स इसमें चार चाँद लगाते हैं जिसे आप चाहते हुए भी मन नहीं कर पाएंगे।
यह दूसरा फ़ोन है Apple iPhone X का जो दिखने में दमदार है। यह iPhone की तरफ से पूरी नई स्क्रीन के साथ आता है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है जो यूज़र्स को निराश कर सकता है लेकिन इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। परफॉरमेंस की बात कतरें तो यह बेहतरीन कैमरा और बैटरी लाइफ के साथ आता है। एप्पल की दें होने के नाते इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा है।
Huawei P20 Pro का लुक देखने लायक है। यह डिवाइस glass sandwich design पर है लेकिन कुछ एलिमेंट्स इसमें मिले हुए है। इसके साथ ही डिज़ाइन में शिमर का इस्तेमाल है जो इसे और भी अच्छा लुक देता है। इसमें नॉच के साथ ग्लास बॉडी के किनारे मैटल फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही इसके बैक पर तीन कैमरा दिया गया है।
Galaxy S9+ में वो सबकुछ आपको मिलेगा जो एक छोटे वर्ज़न में होना चाहिए। अगर प्राइस की बात नहीं की जाए तो यह phablet लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है।
यह एक स्पेशल स्मार्टफोन है और लुक्स की बात करें तो इसी तरह के लुक्स और डिज़ाइन की वजह से नोकिया जाना गया है। ग्लास के बीच दी गयी स्टेनलेस स्टील बॉडी में यह आता है जो की दिखने में कूल लगता है। Nokia 8 Sirocco में stock Android का इस्तेमाल किया गया है।
2018 के बेस्ट गुड लुकिंग फ़ोन्स में OnePlus 6 का शामिल होना बनता है। नॉच डिस्प्ले, ग्लास बॉडी, ड्यूल कैमरा के साथ यह फ़ोन आप खरीद सकते हैं। OnePlus 6 तीन अलग वैरिएंट्स के साथ आता है। इसके Silk white variant में शिमर लुक देखा जा सकता है जो इसकी बॉडी में pearl powder की वजह से आया है।
Mi Miix 2 भले ही प्रीमियम स्मार्ट[होने सेगमेंट में जगह नहीं बना आया लेकिन लुक्स को लेकर यह आगे है। इसमें यूज़र को बीच में एक थिक बेज़ेल मिलेगा जिसके बाद पूरा डिवाइस iPhone X की तरह ही बेज़ेलेस है। इसमें बैटरी लाइफ भी अच्छी है और यह फ़ास्ट स्मार्टफोन भी है।
Honor के इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन में इस्तेमाल किया गया ग्लास बेहतरीन लुक और फिनिश देता है। P20 Pro की तरह ही Honor 10 में भी इस ग्लास में और भी एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से डिवाइस को अलग-अलग एंगल से देखने पर ग्लास का कलर बदलता रहता है।
Nokia को वापस गुड लुकिंग फ़ोन्स की केटेगरी में शामिल करना अच्छा लगा। HMD ग्लोबल की पेशकश Nokia 7 Plus लम्बा चलने वाला स्मार्टफोन है जो शानदार दिखता है। इसमें मेटैलिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसके बैक पैनल पर rubberised texture भी दिया गया है। इसके किनारों पर थिक कॉपर लाइनिंग दी गयी है जो इसे बाकी डिवाइस से अलग बनाती है।
Moto X4 को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं जिसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले और बैक के साथ आगे भी प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ आपको संतुष्ट कर सकती है वहीं इसका कैमरा आपको कुछ खास नहीं भी लग सकता है।