Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी X300 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें दो स्मार्टफोन मॉडल्स – Vivo X300 और X300 Pro शामिल हैं. यह सीरीज़ खासतौर पर अपने शानदार फीचर्स और दमदार कैमरा सेंसर के कारण सुर्ख़ियों में है. हालांकि, अगर आप Vivo X300 खरीदने का सोच रहे हैं, तो एक नज़र इन पांच स्मार्टफोन्स पर भी डाल लें, जो लगभग इसी रेंज और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. ये पांच विकल्प भी प्रीमियम फीचर्स, मजबूत परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा क्षमताओं के साथ आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
Realme GT8 Pro में 6.79 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 1 बिलियन कलर्स, 144Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 7000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट दिया गया है. इसके रियर में 50MP + 200MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है.
OnePlus 15 में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर के साथ एंड्राइड 16 और ओक्सिजन ओएस 16 पर चलता है. फोन में ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है. इसका 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले शानदार विजुअल अनुभव देती है.
iQOO 15 में 7000mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और सामने 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह 6.85 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट और ओरिजिन ओएस 6 की सुविधा मिलती है.
Samsung Galaxy S25 Plus में 50MP + 10MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 6.7 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर पर चलता है और 4900mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है.
Oppo Find X9 में 50MP + 200MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विज़न और 3600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट पर आधारित है और 7500mAh की बैटरी से लैस है.