Samsung Galaxy Special Discount: 48MP മെയിൻ സെൻസറുള്ള Triple Camera Samsung 5G ഫോണിന് 6000 രൂപ വിലക്കിഴിവ്!
अगर आप 10,000 रुपये के अंदर एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें कैमरा क्वालिटी बेहतरीन हो, तो यह काम थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि 2025 में कुछ ऐसे बजट फोनलॉन्च जरूर हुए हैं, जो इस क्षमता के साथ आते हैं, इस साल कुछ फोन्स ऐसे भी हैं जिनका कैमरा बेहद ही ज्यादा शानदार है। यह दमदार कैमरा फोन Instagram फोटो से लेकर वीडियोग्राफी तक, हर काम को आसानी से संभाल सकते हैं। ये फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जिन्हें कम बजट में भी अच्छी तफोटो चाहिए होती हैं या जो कंटेंट क्रिएशन की शुरुआत कर रहे हैं। आइए अब जानते है कि इस लिस्ट में किन किन फोन्स का नाम शामिल है।
सबसे पहले बात करते हैं Redmi 14C की, जिसकी कीमत लगभग 8,998 रुपये के आसपास है। फोन में 6.88 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो दिन और रात दोनों समय में साफ और डिटेल्ड फोटो क्लिक कर सकता है।
इसके बाद आता है Samsung Galaxy A07, जिसका प्राइस 7,245 रुपये के आसपास है। इसमें 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो बजट के हिसाब से काफी शानदार फोटो क्वालिटी देता है।
तीसरा फोन है Infinix Hot 60i, जिसकी कीमत 9,999 रुपये के आसपास ह आई। इसमें 6.75 इंच का IPS LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छी रोशनी में काफी बढ़िया फोटो कैप्चर करता है और वीडियोग्राफी में भी अच्छा खासा रिजल्ट दे सकता है।
चौथे नंबर पर है Motorola G35, जो 9,999 रुपये के आसपास के प्राइस में मिल रहा है तो फोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा है, जो इस प्राइस रेंज में बेस्ट सेल्फी कैमरों में से एक माना जा सकता है।
अंत में आता है Samsung Galaxy F06, जिसकी कीमत भी 9,999 रुपये के आसपास है। यह फोन 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले लेकर आता है। कैमरा सेटअप में बैक पर एक 50MP का कैमरा और आगे 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन हर क्लिक में अच्छी डिटेल और सही कलर देने में सक्षम है।
कुल मिलाकर, यदि आप 10,000 रुपये से कम में शानदार कैमरा फोन ढूंढ रहे हैं, तो ये पाँच मॉडल आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए। चाहे आप सोशल मीडिया फोटो लें या ट्रिप पर वीडियो शूट करें, ये सभी फोन आपके बजट में दमदार परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं।
यह भी पढ़ें: 17 दिसंबर के लॉन्च से पहले OnePlus 15R की भारत में कीमत लीक, जानें अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!