अगर आप Rs 15,000 की कीमत के अंदर कोई बेस्ट स्मार्टफोन लेने पर विचार कर रहे हैं? आपको बाजार में इस श्रेणी में काफी स्मार्टफोंस मिल जाने वाले हैं। भारत में बेस्ट स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs 15,000 की कीमत में आते हैं, वह काफी ज्यादा हैं। इसके अलावा इस श्रेणी में अगर हम यूजर्स की बात करें तो उनकी संख्या भी काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि आपको Rs 15,000 के अंदर मोबाइल फोंस से लेकर यूजर्स तक सब मिल जाने वाले हैं। अब आइये शुरू करते हैं, इन स्मार्टफोंस के बारे में जानना। हालाँकि इसके पहले कि हम शुरू करें आपको बता देते हैं कि यह Rs 15,000 की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोंस को केवल कीमत के लिए ही बढ़िया नहीं कह सकते हैं, इसके अलावा यह मोबाइल फोंस एक बढ़िया फ्लैगशिप फोन की तरह भी काम करते हैं। इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आपको प्रायोरिटी क्या है, इस श्रेणी में आपको सभ्ची प्रायोरिटी वाले मोबाइल फोंस मिल जाने वाले हैं। अगर आपको कैमरा फोन चाहिए तो आपको वह भी इस कीमत में मिल जाने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको बेस्ट डिस्प्ले और बेस्ट डिजाईन वाले फोंस भी मिल सकते हैं। इस लिस्ट में हमने जिन भी मोबाइल फोंस को शामिल किया है। वह बढ़िया से बढ़िया फीचर्स और स्पेक्स से लैस हैं। आइये अब जानते हैं इन फोंस के बारे में…
Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और यह ओप्पो के कलर OS के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड स्लॉट के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन को चार्ज या डाटा ट्रान्सफर करने के लिए माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है। यह फोन तीन कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं जिनमें ब्लैक सी (ब्लैक), आइस लेक (लाइट ब्लू) और ब्लू ओशेन (डार्क ब्लू) कलर शामिल हैं। ज्यादा जानने के लिए यहाँ जायें
इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीँ इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 13,999 रखी गई है। यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में पेश किया गया है। अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB की रैम भी मौजूद है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ज्यादा जानने के लिए यहाँ जायें
Asus Zenfone Max Pro M1 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है। ज्यादा जानने के लिए यहाँ जायें
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।
Honor 9N में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size वाला सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है। ज्यादा जानने के लिए यहाँ जायें
अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को यानी शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता दें कि यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट मिल रहा है, यह MIUI 10 पर आधारित है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। साथ ही आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 4GB/6GB रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अलावा एक फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन में आपको ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP+5MP का वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 20MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में आपको नौच भी मिल रही है। ज्यादा जानने के लिए यहाँ जायें