आप जानते ही हैं कि Xiaomi Redmi Note 5 Pro मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में टक्कर देने के लिए Asus की ओर से उसका असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 मोबाइल फोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह एक बढ़िया बजट/मिड-रेंज स्मार्टफोन था, जो वाकई शाओमी को टक्कर दे पाया है। यह भी बता दें कि इस असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M1 मोबाइल फोन के लगभग 1 मिलियन यूनिट्स को कंपनी की ओर से सेल किया जा चुका है।
आपको बता दें कि लीस्टर Roland Quandt ने एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी मुहैया कराई है कि जल्द ही असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M2 को लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इस मोबाइल फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। अगर हम कुछ पिछले लीक आदि पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि ZB634KL असुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो M2 के कई वैरिएंट्स में से एक होने वाला है। इसके अलावा इस लीस्टर के माध्यम से यह भी सामने आया है कि इसके अन्य दो मॉडल ZB634KL और ZB631KL भी हैं। इन दोनों ही वैरिएंट्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। हालाँकि इसके अन्य वैरिएंट ड्यूल कैमरा के साथ आएंगे।
https://twitter.com/rquandt/status/1062008694714580992?ref_src=twsrc%5Etfw
Asus Zenfone Max Pro M1 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है। फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!