अभी हाल ही में हमने देखा था कि Xiaomi और Realme ने अपने कुछ स्मार्टफोंस की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। हालाँकि एक अन्य कंपनी को लेकर भी ऐसा ही सामने आ रहा है था। लेकिन...
अभी हाल ही में हमने देखा है कि Xiaomi और Realme मोबाइल फोंस निर्माता कंपनियों ने अपने मोबाइल फोंस की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। ऐसा ही कुछ Asus को लेकर भी सामने आ रहा था लेकिन ऐसा होगा नहीं, आपको बता देते हैं कि Asus ने ऐसा कहा है कि वह अपने Asus Zenfone max Pro M1 मोबाइल फोन की कीमत में किसी भी तरह के बढ़ोत्तरी नहीं करने वाला है।
कंपनी ने इस बात को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है, जो कहती है कि इस मोबाइल फोन की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं की जाने वाली है। Asus Zenfone Max Pro M1 मोबाइल फोन को आप Rs 10,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के Zenfone 5Z, Zenfone Max M1 और Zenfone Lite L1 मोबाइल फोंस की भी कीमत समान ही रहने वाली है।
Asus Zenfone Max Pro M1 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल (6GB वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) और एक 5-मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल (6GB रैम वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।