आपको Nokia N95 मोबाइल फोन जिसे ड्यूल स्लाइडर डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया था, याद ही होगा। इस मोबाइल फोन को को जब आप स्लाइड डाउन करते थे तो मीडिया प्लेबैक का ऑप्शन खुल जाता था, और जब आप इसे स्लाइड अप करते थे, तो यह आपके लिए कीपेड को ओपन कर देता था। इसी से इंस्पिरेशन लिए हुए लगते हैं यह Asus 5G कॉन्सेप्ट फोन लगते हैं।
आपको बता देते हैं कि Evan Blass की ओर से ट्विटर पर कुछ कांसेप्ट फोंस शेयर किये गए हैं। यहाँ दो फोंस को ड्यूल स्लाइडर डिजाईन के साथ बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। अगर हम पहले कांसेप्ट फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको एक लॉन्ग LED स्ट्रिप भी नजर आ रही है।
https://twitter.com/evleaks/status/1114973034987839489?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा पहले फ़ोन के रियर पैनल पर आपको ड्यूल कैमरा नजर आ रहे हैं, इसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इन फोंस में चार कैमरा हो सकते हैं, ड्यूल फ्रंट और ड्यूल रियर, इसके अलावा रियर कैमरा के साथ भी आपको LED फ़्लैश मिल रही है। साथ ही आपको यहाँ कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलने वाला है। अब इसका मतलब है कि आपको डिस्प्ले के अंदर यह फीचर मिल सकता है।
https://twitter.com/evleaks/status/1114973034987839489?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा अगर हम दूसरे फोन की बात करें तो इसके डिजाईन में कुछ बदलाव नजर आ रहा है। इसमें आपको ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा वैसा ही मिल रहा है, जैसा पहले फोन में आपने देखा था। इसके अलावा यहाँ भी आपको एक LED फ़्लैश मिल रही है। इसके अलावा इस फोन में रियर पैनल पर आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको यह सेंसर मिडिल में मिल रहे हैं।
https://twitter.com/evleaks/status/1115000787451641856?ref_src=twsrc%5Etfw
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV