Asus Zenfone 5Z Smartphone Available for Sale on Flipkart with Reliance Jio Offers: Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को अभी हाल ही में Asus India की ओर से लॉन्च किया गया था, और इस डिवाइस को आज 12:00AM से ही फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस डिवाइस को मिडनाइट ब्लू और मेटोर सिल्वर रंगों में ख़रीदा जा सकता है। इसके अगर इसकी कीमत और स्टोरेज एवं रैम वैरिएंट्स की चर्चा करें तो इसे 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 29,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को Rs 32,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, साथ ही आपको बता देते हैं कि इसके अंतिम वैरिएंट यानी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में Rs 36,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन OnePlus 6 को कड़ी टक्कर देने वाला है। इसके अलावा अगर आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीदने वाले हैं, तो आपको बता दें कि अगर आप इसे ICICI बैंक कर क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको Rs 3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है, इसके अलावा आपको रिलायंस जियो की ओर से Rs 2,000 का कैशबैक और 100GB अतिरिक्त डाटा भी मिलने वाला है। इस डिवाइस को आप यहाँ से नो कॉस्ट EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं, इसकी शुरुआत Rs 3,333 प्रति माह से होती है। इसके अलावा फ्लिप्कार्ट की ओर से इस डिवाइस के साथ आपको Rs 499 का की कीमत में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी मिल रहा है, असल में इसकी कीमत Rs 2,299 है।
फीचर्स और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं।
जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि इस डिवाइस में आपको ड्यूल कैमरा मिल रहा है, तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्राइड Oreo पर कम करता है जो ZenUI पर आधारित है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।