ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट Women’s Day सेल के तहत स्मार्टफोंस, टीवी, लैपटॉप और अन्य कई प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रहा है। असुस ने भी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर कुछ स्मार्टफोंस पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 7 से 8 मार्च के बीच उपलब्ध हैं। डील्स में नो कॉस्ट EMI, किफायती कीमत में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी शामिल हैं।
Zenfone Lite L1 में 5.45 इंच की HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। 1440 x 720 पिक्सल की इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और डिवाइस के फ्रंट पर पतले बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। असुस का दावा है कि डिस्प्ले 400 निट्स तक ब्राइटनेस हिट कर सकती है।
जेनफोन लाइट L1 में क्वालकॉम का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है। मोबाइल फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और ब्यूटी और प्रो मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और ब्यूटी तथा HDR मोड्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को इस सेल में 1000 रूपये के डिस्काउंट के बाद 4,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Asus Zenfone Max M1 मोबाइल फोन Zenfone Lite L1 से ज्यादा अलग नहीं है, इस फ़ोन में भी 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन ZenUI 5.0 के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पोअर काम करता है और 4,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
इस फोन की कीमत पर 500 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत Rs 6,999 हो गई है।
Asus Zenfone Max Pro M1 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल (6GB वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) और एक 5-मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल (6GB रैम वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल) का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
सेल के दौरान डिवाइस के 32GB वैरिएंट को 7,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रूपये और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रूपये हो गई है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं।
फ्लैगशिप Zenfone 5Z के सभी वैरिएंट्स की कीमत पर Rs 3,000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 21,999, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 24,999 और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 28,999 में खरीदा जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
केवल Rs 10,000 की कीमत में आते हैं ये पांच बेहतरीन स्मार्टफोंस
फोन गुम हो जाने पर ऐसे रखें व्हाट्सएप्प चैट सिक्योर