Asus अपना ROG Phone II पेश कर चुका है जो कि गेमिंग स्मार्टफोन है। यह तो डिवाइस को पेश किए जाने के साथ ही साफ़ हो गया था कि यह इस समय सबसे पॉवरफुल गेमिंग फोन बन गया है लेकिन इसकी कीमत या लॉन्च का खुलासा नहीं हुआ था। हालांकि, अब कम्पनी ने ROG Phone II को चीन में पेश कर दिया है और इसकी कीमत से भी पर्दा उठ गया है। अभी यह तो नहीं कहा जा सकता है कि फोन को चीन की समान कीमत में ही लाया जाएगा लेकिन इस कीमत से एक अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
Asus ROG Phone II चीन में jd.com पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और लिस्टिंग के मुताबिक डिवाइस चार वैरिएंट्स में आएगा और इसकी सेल 31 जुलाई से शुरू होगी। फोन का Tencent गेम कस्टम वैरिएंट CNY 3,499 (Rs 35,000 लगभग) में लॉन्च हुआ है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। इसके अलावा, स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल रहा है जिसकी कीमत CNY 5,999 (Rs 60,000 लगभग) रखी गई है।
ROG Phone II का Zhizun वर्जन भी पेश किया गया है जो CNY 7999 (Rs 80,145 लगभग) में सेल किया जाएगा। इसके अलवा फोन का ई-स्पोर्ट्स आर्मर वर्जन भी लाया गया है जो CNY 12999 (Rs 1,30,224) में आएगा। हालांकि, ये दो वैरिएंट्स JD.com पर लिस्टिंग में नहीं हैं। कम्पनी ने एक वेबो पोस्ट में इनकी घोषणा की है। जबकि बीजिंग में एक ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 6199 (Rs 62,117 लगभग) और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 3699 (Rs 37, 070 लगभग) में लिस्टेड किया गया है।