एप्पल 12 सितम्बर को अपने नए iPhones लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से प हले डिवाइसेज़ के बारे में कई लीक्स और रुमर्स सामने आ चुके हैं । अब 6.1 इंच LCD से लैस iPhone की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। ये तस्वीरें प्रसिद्ध लीक्स्टर SlashLeaks द्वारा पोस्ट की गई है और कहा जा रहा है कि ये 2018 iPhone के सस्ता वर्जन के डमी यूनिट्स हैं।
इस साल एप्पल अपने तीन नए iPhones लॉन्च कर सकता है, जिसमें तो हाई-एंड iPhones होंगे जो OLED पेनल्स के साथ आएंगे और एक सस्ता वर्जन होगा जो LCD पैनल के साथ आएगा। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों में iPhone के सस्ते वर्जन को देखा जा सकता है, जिसकी कीमत $749 (लगभग Rs. 54,000) हो सकती है। लीक हुई तस्वीर में डिवाइस को रेड, वाइट, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर में देखा जा सकता है। OLED iPhones जिन्हें iPhone Xs और iPhone Xs Max नाम दिया जाएगा, वाइट, ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट्स में पेश किये जाएंगे।
अगर लीक हुई ये तस्वीरें 6.1 इंच LCD वाले iPhone की हैं तो डिवाइस सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसके नीचे LED फ़्लैश मौजूद होगी। लीक इमेज में डुअल सिम ट्रे भी देखी जा सकती है। एप्पल इस साल कुछ देशों और बाज़ारों में डुअल सिम वैरिएंट्स लॉन्च करेगा। iPhone Xc के डमी यूनिट्स से डिवाइस के कर्व्ड एजेस, बॉटम में लाइटनिंग पोर्ट, और पोर्ट के दोनों ओर स्पीकर ग्रिल्स को देखा जा सकता है। डिवाइस के शाइनी बैक से ग्लास बैक के संकेत मिलते हैं।
कल ही नए iPhones के नामों की पुष्टि हुई है। नई iPhone Xs सीरीज़ के दो मॉडल्स पेश किये जाएंगे जो 5.8 इंच के OLED पैनल और 6.5 इंच के OLED पैनल से लैस होंगे। 6.5 इंच OLED पैनल से लैस डिवाइस को iPhone Xs Max नाम दिया जाएगा। इन दोनों मॉडल्स को 4GB रैम और कुछ बाज़ारों में डुअल सिम विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ये फोन्स एप्पल के नए A12 SoC पर काम करेंगे।