एप्पल आईफ़ोन की बिक्री लगातार दूसरे साल भी नए मॉडल नहीं पेश होने की वजह से काम होगी.
उम्मीद है कि, लगातार दूसरे साल भी आईफ़ोन की बिक्री कम हो सकती है. KGI के Ming-Chi Kuo के अनुसार, एप्पल साल 2017 की पहली तिमाही में आईफ़ोन की सिर्फ 40-50 मिलियन यूनिट्स का ही शिप करने वाला है. 4.7-इंच आईफ़ोन की बिक्री को लेकर उनकी सोच थोड़ी रूढ़िवादी है. KGI के नए पूर्वानुमान के अनुसार, एप्पल अगले साल आईफ़ोन SE का नया अपग्रेड नहीं पेश करेगा.
साल 2016 में एप्पल आईफ़ोन की सेल आईफ़ोन SE के लॉन्च की वजह से बढ़ी थी. आईफ़ोन SE को उन लोगों के लिए पेश किया गया था जो अपने आईफ़ोन 5S के साथ ही चिपके हुए थे. एप्पल के आईफ़ोन 6s के ज्यातर फीचर्स 4-इंच वाले आईफ़ोन के जैसे ही हैं. Kuo के अनुसार, एप्पल आईफ़ोन SE का नया वेरियंट अगले साल पेश नहीं करेगी. इस वजह से एप्पल की शिपमेंट में भी कमी आएगी.