Apple का मुड़ने वाला iPhone कर देगा Samsung-Moto की छुट्टी? जानें कैसा होगा बिना क्रीज़ वाला फोल्ड फोन

Updated on 08-May-2025
HIGHLIGHTS

Apple भी लाने वाला है फोल्डेबल आईफोन

क्रीज़-फ्री डिस्प्ले के साथ आएगी हाई क्वालिटी वाली हिंज टेक्नोलॉजी

मिल सकती है 7.8-इंच या 8-इंच की मेन फोल्डेबल डिस्प्ले

अब Apple भी स्मार्टफोन बाजार में अपना पहले फोल्डेबल iPhone लाने वाला है। इस फोल्डेबल iPhone में क्रीज़-फ्री डिस्प्ले के साथ एक हाई क्वालिटी वाली हिंज टेक्नोलॉजी भी लाए जाने की संभावना है, जो क्रीज़-फ्री डिस्प्ले का कारण भी हो सकती है। Gurman (टेक रिपोर्टर) ने हिंज के तकनीकी पहलू पर ज्यादा जोर नहीं दिया, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने हिंज के लिए टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील के कॉम्बिनेशन का जिक्र किया था, जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य फोल्डेबल फोन के मुकाबले और भी मजबूत और टिकाऊ बना सकता है।

Apple Foldable iPhone

सुधारों के अलावा इस फोल्डेबल iPhone के बारे में अफवाहें हैं कि यह जब खोला जाएगा तो 4.5mm पतला होगा, और जब बंद होगा तो यह 9.5mm मोटा होगा, जो कि पिछली जनरेशन के फोल्डेबल फोन्स पर भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:- Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

फोल्डेबल iPhone अब एक सपना बन चुका था, क्योंकि कंपनी ने कई सालों तक इस पर काम करने की योजना को टाला था। हालांकि, Cupertino में स्थित इस कंपनी ने अब अपने फोल्डेबल iPhone के लिए योजनाओं को तेज़ी से बढ़ा लिया है, और इसकी अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। पिछले एक साल से हम यह सुन रहे थे कि कंपनी को क्रीज़-फ्री डिस्प्ले लाने में मुश्किलें आ रही थीं, जिससे योजनाओं में देरी हो रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने इन समस्याओं का हल निकाल लिया है और अब वह इस काम को जल्दी करने के लिए तैयार है। इसके बावजूद, Apple का सबसे बड़ा आकर्षण क्रीज़-फ्री डिस्प्ले और एक इनोवेटिव हिंज हो सकता है। अब, Bloomberg के Mark Gurman भी इस डेवलपमेंट को लेकर उत्साहित हैं और हमें आने वाले वर्षों में जो देखने को मिल सकता है, उस पर उन्होंने एक वीडियो के जरिए झलक साझा की है।

फोल्डेबल iPhone में हो सकते हैं ये 2 सुधार

Apple के फोल्डेबल iPhone के बारे में अब ज्यादा जानकारी सामने आ रही है, और कहा जा रहा है कि यह कुछ बड़े सुधारों के साथ लॉन्च होगा। जैसा कि Apple इस तकनीक पर ध्यान दे रहा है, इसके फोल्डेबल फोन के बारे में नए लीक भी इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं। Bloomberg की नई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला फोल्डेबल iPhone दो प्रमुख सुधारों के साथ आएगा, जो इसे दूसरों से अलग बनाएंगे।

यह भी पढ़े:- Gram Chikitsalay Trailer: ‘पंचायत’ के मेकर्स एक बार फिर ला रहे गांव वाली कॉमेडी, ट्रेलर देख नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके

Apple ने जिस क्रीज़-फ्री डिस्प्ले पर ध्यान केंद्रित किया है, माना जा रहा है कि उसने अब एक तरीका ढूंढ लिया है, जिससे क्रीज़ “लगभग अदृश्य” हो जाएगा। Gurman ने कहा, “Apple अपने फोन को खोलने पर क्रीज़ को कम से कम दिखाने की कोशिश कर रहा है, ताकि यह प्रतिस्पर्धियों से अलग दिखे।” फोल्डेबल iPhone में 7.8-इंच या 8-इंच की मेन फोल्डेबल डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें बहुत कम या बिल्कुल भी क्रीज़ नहीं दिखाई देगी, जिससे यूज़र्स को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा, जो अभी मौजूद प्रतिस्पर्धियों से बेहतर होगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :