आपको बता दें कि आप अपने होने वाले एक इवेंट के दौरान जो Steve Jobs Theater, Cupertino, California में होने वाला है कुछ बड़ी घोषणाएं करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि यह इवेंट 10AM PDT यानी 10:30PM IST पर शुरू होने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आज बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
आज के इवेंट में कंपनी की ओर से काफी समय से प्रतीक्षित स्ट्रीमिंग सेवा को पेश कर सकता है। इसके अलावा एप्पल अपने इस इवेंट के दौरान दोनों ही यानी सब्सक्रिप्शन टीवी और विडियो सेवा को भी ला सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस स्ट्रीमिंग सेवा को दुनियाभर में लॉन्च किया जा सकता है, यह सेवा अमेज़न प्राइम विडियो और Netflix को काफी टक्कर देने वाला है। यह एप्पल की ओर से किया जा रहा पहला इवेंट है जो 2019 में आयोजित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि एप्पल की ओर से अपने इस शो टाइम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाने वाली है। इसके लिए एप्पल की ओर से एक डेडिकेटेड इवेंट पेज भी बनाया गया है, जहां आप इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इसे आप भारत में आज रात 10:30PM पर देख सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है और पिछले लम्बे समय से ऐसा सामने आ रहा है कि एप्पल की ओर से एक स्ट्रीमिंग टेलीविज़न और विडियो सेवा को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सेवा को दुनियाभर में लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह सेवा अमेज़न प्राइम विडियो और Netflix को कड़ी टक्कर देने वाला है। आपको बता दें कि एप्पल का ऐप स्टोर लगभग 100 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह एप्पल की ओर से आयोजित किया जा रहा ऐसा एकमात्र इवेंट है, जिसमें मुख्य तौर पर हार्डवेयर पर फोकस नहीं किया जाने वाला है। इसे एक बड़ा कदम कहा जा सकता है, हालाँकि अब देखना होगा कि अपने लॉन्च के बाद यह सेवा किस प्रकार से अमेज़न प्राइम विडियो और Netflix को टक्कर देती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स