एक रिपोर्ट के अनुसार, शायद Apple, iTunes कंटेंट के लिए 4K HDR सपोर्ट लेन के लिए प्लानिंग कर रहा है. कुछ यूज़र्स ने UK में अभी खरीदी गई फिल्मों के लिए 4K HDR को देखा था. अभी तक iTunes, 4K HDR कंटेंट सपोर्ट नहीं करता है.
AppleInsider रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूज़र्स को फैंटास्टिक बीस्ट एंड वेयर टू फाइंड देम और पैसेंजर जैसी फिल्मों की कॉपीज़ 4K HDR में दिखी. इस लिस्ट के लीक होने के बाद कुछ ट्वीटर यूज़र्स ने अपनी iTunes परचेस हिस्ट्री चेक की. लेकिन अभी तक iTunes में कोई 4K सपोर्ट उपलब्ध नहीं है और फाइल्स स्टैण्डर्ड HD में ही डाउनलोड हो रही हैं.
साथ ही, US के कुछ यूज़र्स का कहना है कि उन्हें 4K जैसा कोई ऑप्शन नहीं मिला है. यह एक अफवाह हो सकती है क्योंकि कम्पनी इस साल के आखिर तक Apple TV 4K लॉन्च कर सकती है. Apple को Apple TV के साथ अब iTunes में भी एक नया मॉडल रिलीज़ करना पड़ेगा जिससे 4K मूवीज़ प्ले की जा सकें.