Apple ने कुछ साल पहले अपना iPhone SE स्मार्टफोन किया था जो पुराना डिज़ाइन और अपग्रेडेड इंटरनल कोम्पोनेंट्स के साथ आता है। कम्पनी का ये प्रयोग भारत जैसे विकासशील देशों में काफी सफल हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी अपने iPhone 9 पर काम कर रही और इस डिवाइस को एक अन्य वैरिएंट iPhone 9 Plus के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा।
चीन से आई ख़बर की मानें तो एप्पल एक अन्य LCD डिस्प्ले वाला आईफोन लॉन्च कर सकता है जिसे साल के आखिर या 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस आगामी iPhone 9 का बड़ा वैरिएंट हो सकता है।
स्मार्टफोन का डिज़ाइन अभी तक साफ़ नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि एप्पल दो विकल्पों को चुना है। पहले विकल्प के मुताबिक डिवाइस में 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसे मोटे बेज़ेल्स के साथ पेयर किया जाएगा और टच ID होम बटन दिया जाएगा जबकि दूसरे डिज़ाइन में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ पतले बेज़ेल्स और एक नौच दिया जाएगा।
अभी इस आगामी फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है हालांकि रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि iPhone 9 Plus का प्राइस $499 से शुरू हो सकता है।
एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने एक महीने पहले रिपोर्ट पब्लिश की थी। हालांकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया है कि डिवाइस को इस साल पेश किया जाएगा और इसके बजाए Apple 2021 की पहली तिमाही में इसे पेश कर सकता है।
आगामी iPhone 9 Plus की स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन डिवाइस की स्पेसिफिकेशन काफी हद तक iPhone 9 के समान हो सकती है। उम्मीद की जा रही है iPhone 9 नए A13 Bionic चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे 3GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो इस साल हमें कई नए iPhone देखने को मिल सकते हैं। iPhone 9 और iPhone 9 Plus के साथ ही iPhone 12, 12 Plus, iPhone 12 Pro और 12 Pro Max को भी पेश किया जा सकता है।