एप्पल ने अपने तीन नए आईफोंस लॉन्च कर दिए हैं। इन नए iPhones की खासियत इनका फ्रंट और बैक ग्लास डिज़ाइन, एज-टू-एज डिस्प्ले है, जिसके टॉप पर नौच मौजूद है। ये फोंस फेस आई डी, 3D फेशियल स्कैनिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। नए आईफोंस को iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR नाम दिया गया है।
iPhone XS में 5.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले है और HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और यह 3D टच सपोर्ट के साथ आता है।
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone XS में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें से एक वाइड-एंगल लेंस है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है वहीं दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा में जीरो शटर लैग फीचर और स्मार्ट HDR मोड फीचर मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
पिछले साल लॉन्च हुए ।iPhone X की जगह लेने के लिए iPhone XS पेश किया गया है जिसे तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसके एक वैरिएंट में 64GB स्टोरेज मिल रहा है तथा अन्य दोनों वैरिएंट्स में 256GB और 512GB स्टोरेज मौजूद है। iPhone XS को सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में पेश किया गया है, iPhone XS की कीमत $999 (लगभग Rs 72,000) से शुरू होती है।
नए iPhone XS Max में 6.5 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2668×1242 पिक्सल है और यह HDR10 सपोर्ट के साथ आता है तथा 3D टच सपोर्ट करता है। iPhone XS Max को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।
iPhone XS की तरह ही iPhone Xs Max में भी समान 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से एक वाइड-एंगल लेंस है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है वहीं दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा में जीरो शटर लैग फीचर और स्मार्ट HDR मोड फीचर मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
iPhone XS Max को 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस को सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर के विकल्पों में खरीदा जा सकता है। iPhone Xs Max को $1,099 (लगभग Rs 79,200) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
iPhone XR में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है यह LCD लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1792×826 पिक्सल है। इस डिवाइस को 3D टच सपोर्ट नहीं दिया गया है। iPhone XR में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
iPhone XR बजट आईफोन है और इसे 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है और डिवाइस को ब्लैक, वाइट, रेड, येलो, ब्लू और कोरल कलर में खरीदा जा सकता है। iPhone XR की कीमत की बात करें तो डिवाइस को $749 (लगभग Rs 54,000) की शुरुआत कीमत में पेश किया गया है। इन नए iPhones को भारत में 28 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।
तीनों नए आईफोन्स नए A12 बीओनिक चिपसेट से लैस है जिसे 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर बनाया गया है, इसमें हेक्सा-कोर CPU, 2 परफॉरमेंस कोर्स और 4 एफिशिएंसी कोर्स मौजूद हैं। चिपसेट में क्वैड-कोर GPU अमुजूद है जो बेहतर ग्राफ़िक परफॉरमेंस ऑफर करता है। डिवाइस मशीन लर्निंग के लिए 8 कोर डेडिकेटेड न्यूरल इंजन दिया गया है जो अब 9 गुना तेज़ी से काम करता है। एप्पल का कहना है कि नया चिपसेट ऐप्स को 30 प्रतिशत तेज़ी से खोल सकता है। हमेशा की तरह एप्पल ने इस बार भी डिवाइसेज के रैम साइज़ का खुलासा नहीं किया है।
सिक्योरिटी की बात करें तो तीनों नए आईफोंस को 3D फेस रेकोग्निशन और अनलॉक के लिए अपग्रेडेड फेस आईडी दिया गया है। फेस आई डी का उपयोग औथेंटीकेशन पेमेंट्स के लिए भी किया जा सकता है। नए iPhones IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं और इनमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी शामिल किया गया है, हालांकि iPhone XR को IP67 सर्टिफिकेशन दिया गया है। एप्पल ने नए आईफोंस के बैटरी साइज़ के बारे में खुलासा नहीं किया है।
नए iPhones गीगाबाइट क्लास LTE और डुअल स्टैंडबाय के साथ डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ पेश किये गए हैं, लेकिन ये सपोर्ट केवल चीन में ही उपलब्ध है। ग्लोबल वैरिएंट्स में वन SIM कार्ड और वन eSIM कार्ड सपोर्ट दिया गया है। एप्पल ने eSIM सपोर्ट को भी शामिल किया है। तीनों नए iPhones iOS 12 OS पर काम करेंगे।