अब आपके US वाले दोस्त भी भारत से मंगाएंगे iPhone! Apple कर रहा ये बड़ी तैयारी, खबर सुनकर खुशी से झूम उठेंगे

Updated on 25-Apr-2025

Apple अगले साल तक अमेरिकी बाजार में बेचे जाने वाले सभी iPhone भारत में बनाने की योजना पर काम कर रहा है, यह जानकारी इस समय सामने आ रही है, इंटरनेट पर इस जानकारी को लेकर नए नए अपडेट आ रहे हैं, असल में, यह खबर Financial Times की रिपोर्ट से मिल रही है। यह कदम चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए Apple की ओर उठाया जाने वाला एक बड़ा कदम कहा जा सकता है। हालांकि, इसके दूसरे मायने भी लगाए जा सकते हैं। सभी जानते है कि अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लागू किए गए नए टैरिफ बाद यह कदम उठाया जा रहा है। टैरिफ के बढ़ने से इस तरह की खबरें आ रही है कि चीन में काफी कुछ बंद किया जा रहा है, या शिफ्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Google का धमाका ऑफर! Free में चेंज करेगा इस फोन की बैटरी, इंडिया वालों के लिए भी वैलिड है ऑफर

पिछले कुछ सालों में क्या हुआ है?

पिछले कुछ सालों में, Apple ने चुपचाप भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है। Apple के लिए iPhones और अन्य प्रोडक्टस बनाने वाले वाले साझेदार Foxconn और Tata Electronics ने अपनी संचालन क्षमता को तेजी से विस्तार दिया है। मार्च के महीने में ही, Foxconn ने भारत से 1.31 बिलियन डॉलर के आसपास के प्राइस के स्मार्टफोन भेजे, यह अपने आप में एक बड़ा आकंडा है। Tata Electronics ने भी मार्च में iPhone निर्यात में 63% मंथ ऑन मंथ की वृद्धि देखी, जो 612 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

क्या कहती है इस मुद्दे को लेकर सामने आई रिपोर्ट?

Financial Times की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प द्वारा चीनी प्रोडक्टस पर नए टैरिफ की घोषणा के तुरंत बाद भारत में बने iPhones का निर्यात अमेरिका में तेज़ी से किया है। यह कदम चीनी प्रोडक्टस के साथ जुड़े उच्च आयात लागत से बचने के लिए कंपनी का उसी समय उठाया गया एक बड़ा कदम था।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple का लक्ष्य भारत में iPhone उत्पादन को दोगुना करना है, ताकि 2026 के अंत तक अमेरिकी बाजार में 60 मिलियन से अधिक यूनिट्स की आपूर्ति की जा सके। कंपनी ने पिछले दो दशकों में चीन में अपनी उत्पादन लाइन को परिपूर्ण किया था, लेकिन वर्तमान में चल रहे भू-राजनीतिक तनावों और बढ़ते टैरिफ के चलते, Apple ने अपनी रणनीति को बदला है। इसके बाद ही कंपनी की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है।

भारतीय बाजार पर क्या असर होगा!

इस कदम को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि भारत में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस खबर से तो यही संकेत मिल रहे हैं। एप्पल इस कदम से यह देखने में आ रहा है कि Apple देश मेंअपनी निर्माण क्षमता को बढ़ाना चाहता और इसे काफी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी यह होने वाला है, क्योंकि यह कदम भारत को विश्व पटल पर एक वैश्विक तकनीकी निर्माण हब के तौर पर भी स्थापित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम हो सकता है। हालांकि, इससे एप्पल को भी फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 50 Fusion पर मिल रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, खरीदने के लिए लग जाओ लाइन में

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :