Apple ने कल यानी 12 सितम्बर को कंपनी के हेडक्वार्टर कैलिफ़ोर्निया के कपेर्तिनो में हुए एक इवेंट के दौरान अपने तीन नए iPhone लॉन्च कर दिए हैं। आपको बता देते हैं कि इन तीनों फोंस को लेकर काफी चर्चाएं थी, इनके नाम और इनके स्पेक्स को लेकर भी काफी समय से चर्चा का माहौल था, हालाँकि बीते कल इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। कंपनी ने अपने iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। अगर हम iPhone XS और iPhone XS Max की चर्चा करें तो इन्हें प्री-ऑर्डर के लिए 14 सितम्बर को लाया जाने वाला है। इसके अलावा यह सेल के स्टोर्स पर 21 सितम्बर को आ जाने वाले हैं। इसके अलावा भारत में आप इन्हें 28 सितम्बर से ले सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं कि आखिर भारत में इनकी कीमत क्या होने वाली है।
iPhone XS को कंपनी की ओर से एक OLED स्क्रीन के अलावा ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसके 64GB स्टोरेज वर्जन को आप (entry-level) Rs 99,900 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसके अन्य मॉडल भी खरीद सकते हैं, आप इसके 256GB मॉडल को Rs 1,14,900 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसके 512GB मॉडल को Rs 1,34,900 की कीमत में ले सकते हैं।
iPhone XS Max स्मार्टफोन को आप 64GB मॉडल में मात्र Rs 1,09,900 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसके 256GB मॉडल को आप मात्र Rs 1,24,900 की कीमत में ले सकते हैं, हालाँकि आप इसके एक अन्य मॉडल को भी खरीद सकते हैं। आप iPhone XS Max डिवाइस के 512GB मॉडल को लगभग Rs 1,44,900 की कीमत में ले सकते हैं। इस डिवाइस को एक 6.5-इंच की OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
अगर आप एप्पल सबसे अफोर्डेबल डिवाइस यानी Apple iPhone XR स्मार्टफोन को भी ले सकते हैं, इस डिवाइस को आप 64GB मॉडल में Rs 76,900 की कीमत ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसे अन्य मॉडल में भी ले सकते हैं। आप iPhone XR को 128GB मॉडल में Rs 81,900 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा iPhone XR का सबसे बड़ा मॉडल यानी 256GB मॉडल Rs 91,900 की कीमत में लिया जा सकता है।